सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का फायर अंकेक्षण,कमी दूर करने का दिया निर्देश
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को फायर पदाधिकारी महाराजगंज अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में फायरकर्मी पहुंचकर स्वास्थ केंद्र का फायर अंकेक्षण किया गया।जिसमे फायर से संबंधित कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।
फायर पदाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को आग से बचाव के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया।जिसमे उपस्थित कर्मियों को आग लगने पर ए बी सी के उपयोग करने की जानकारी दी।वही उपस्थित लोगो से गर्मी के मौसम में आग के प्रति सचेत रहने की सलाह दी।
उन्होंने कहा की फूस के दीवाल पर मिट्टी का लेप लगाएं,खाना बनाते समय बर्तन में दो बाल्टी पानी रखे, जहा तक संभव हो खाना सुबह 09 बजे से पहले शाम 06 बजे के बाद बनाए,थ्रेसर मशीन के पास दो ड्राम पानी रखे,काम खत्म होने के बाद गैस रेगुलेटर बंद रखे। खेत के अवशेष को मत जलाए,हवा बहते समय आग न जलाए,जलाते हुए माचिस के तिल्ली एवं सिगरेट , बीड़ी के टुकड़े को यत्र तत्र न फेके सहित अन्य जानकारी दी।
उन्होंने कहा की आग लगने पर मोबाइल नंबर 7485806105 और 101,112 नंबर डायल कर तत्काल सूचना दे ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके।
इस अवसर पर डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह स्वास्थ्य कर्मी में अनूप कुमार ठाकुर,उपेंद्र कुमार सिंह, गौरव कुमार , परशुराम राय आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
कायाकल्प कार्यक्रम -स्वास्थ्य संस्थानों की बेहतरी को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
इस बात को लेकर रेखा और सरोज खान के बीच हो गया था झगड़ा, एक्ट्रेस की आंखों में आ गये थे आंसू
कोई भी अपराधी चरित्र का व्यक्ति नहीं हो सकता है समाज का आइकॉन-प्रो अशोक प्रियंवद
दरौली विधायक सत्यदेव राम ने विधानसभा में कचहरी रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रीज बनाने का मांग उठाया
मांझी की खबरें ः प्रमुख ने मनरेगा पीओ पर सरकारी योजनाओं को धांधली का लगाया आरोप