मशरक : बहरौली में जेनरल स्टोर में आग लगने से दो लाख की संपत्ति खाक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):*
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली बाजार पर जेनरल स्टोर की दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई,आग ने देखते ही देखते सब कुछ जलाकर राख कर दिया।
अग्निकांड पीड़ित बहरौली बाजार निवासी चन्देश्वर कुंवर पिता स्व हरिहर कुंवर ने बताया कि उनकी बहरौली बाजार पर जेनरल स्टोर की दुकान है जिसमें वे सभी जेनरल उपयोग का सामान बेचते हैं उसी दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई।
मौके पर आग की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती आग ने दुकान में रखें सारे सामान जलाकर राख कर दो। उन्होंने बताया कि आग से दो लाख रुपए की संपत्ति जली है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
आस पास के लोगों ने बताया कि दुकान में पटाखें भी बेचने के लिए रखें गये थे जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, पटाखें की आवाज से बाजार पर अफरातफरी मची रहीं।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में युवक का शव खेत में मिला,गला दबाकर हत्या की आशंका
बाल दिवस: बच्चे किसी भी समाज की मूल नींव होते है,कैसे?
विश्व मधुमेह दिवस- स्थानीय एमओआईसी ने खुद जांच करा किया उद्घाटन
पानापुर की खबरें : बालदिवस के मौके पर प्रतियोगिता का आयोजन