मशरक में नगर पंचायत के कूड़े के ढेर में लगी आग, दूर तक फैला धुआं, जिम्मेदार लापरवाह
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के गांवों की स्वच्छता को लेकर कचरे का उठाव कर उसका निष्पादन कर रहीं हैं जिसमें प्रतिमाह लगभग 20 लाख रुपए का टेंडर जारी किया गया है। लेकिन मशरक नगर पंचायत के द्वारा मशरक छपरा एस एच 90 पर हनुमानगंज गांव में सड़क किनारे ही कचरा फेक दिया जाता है उसी कचरे के ढेर में सोमवार को आग लग गई।
जिंससे चारों तरफ धुआं फैल गया जिंससे छपरा मशरक मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों को समस्या झेलनी पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत के द्वारा क्षेत्र का कचरा जमा कर हनुमानगंज गांव के पास सड़क के किनारे खुलेआम फेक दिया जाता है जिसमें आग लग गई और धुआं निकलने लगा। उससे निकलने वालें धुआं, दुर्गन्ध और आग की तपिश के चलतें लोगों को वहां से गुजरने में परेशानी हुई।
मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत के द्वारा कचरा डंपिंग यार्ड बना दिया गया है जिसमें खुलेआम आग लगा दी जाती है इस कचरे की आग से निकलने वाला धुआं इलाक़े की हवा में जहर घोल रहा है यदि ऐसा ही चलता रहा तों इलाक़े की हवा इस कदर प्रदूषित हो जाएंगी जिसमें सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा।
आपकों बता दें कि कुछ महीने पहले भी नगर पंचायत के कचरे के ढेर में आग लगीं थी जिस पर नगर पंचायत प्रशासन ने भविष्य में कचरा वहां न फेंकने की बात बताई थी पर लापरवाह नगर पंचायत सफाई प्रशासन के द्वारा खुलेआम कचरा फेका जा रहा है और उसके निष्पादन के लिए खुलेआम आग लगा दी जा रही है।
यह भी पढ़े
क्या बिहार के 237 नेता नहीं लड़ सकेंगे चुनाव?
भेल्दी के मोलनापुर में आग लगने से हजारों की संपत्ति स्वाहा
सिसवन की खबरें : मतदाता जागरूकता को ले स्वीप लोगों का अनावरण
लोकसभा चुनाव को ले रघुनाथपुर में स्वीप लोगो का हुआ अनावरण
कुछ नेताओं ने क्यों ढूंढ़ा बिहार से बाहर का ठिकाना?
चंदू के बलिदान को विचारों की घालमेल ने धूमिल किया.
क्या जेल से सरकार चलाएंगे केजरीवाल?
इटावा में सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र वर्मा ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली