नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस के S-1 कोच में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, सभी सुरक्षित
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नई दिल्ली से दरभंगा जा रही दिल्ली -दरभंगा (02570) सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगियों में आग लगने के बाद रेलवे अधिकारियों ने मोर्चा संभाला है। आग काफी ज्यादा थी लेकिन अच्छी खबर यह है कि किसी तरह का बड़ा नुकसान सामने नहीं आया है। यह हादसा इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुआ है।
छठ के पर्व को देखते हुए बिहार की ओर जा रही ट्रेनें काफी भरी हुई हैं और यह ट्रेन भी हद से ज्यादा भरी हुई थी रेलवे अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी देते हुए कहा,”आज शाम करीब 5:30 बजे जब ट्रेन संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी, स्टेशन स्टाफ और ट्रेन गार्ड ने एस 1 से धुआं निकलते देखा। जिसके बाद ट्रेन रोक दी गई और यात्रियों को बाहर निकाला गया।
आग एस-1 डिब्बे में लगी थी और ट्रेन के तीन डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया था। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है जानकारी सामने आ रही है कि जिस वक्त दिल्ली-दरभंगा ट्रेन- संख्या 02570 उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तो एस 1 कोच में धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रोक दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। कोई चोट या हताहत नहीं है।
यह एक स्पेशल ट्रेन है जिसे त्योहार को देखते हुए चलाया गया है। सीपीआरओ, उत्तर मध्य रेलवे ने कहा है कि ट्रेन जल्द ही रवाना होने वाली है।इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक आग की लपटों को देखकर यात्री ट्रेन से कूद पड़े। ट्रेन को तुरंत रोका गया। सूत्रों ने कहा है कि ट्रेन में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे और त्योहार की वजह से लोग इतनी तादाद में यात्रा कर रहे हैं।लगातार बढ़ रहे ट्रेन हादसों को देखते हुए भारतीय रेलवे काफी चिंतित है।
रेलवे के सूत्रों के मुताबिक 2022-23 में पिछले साल की तुलना में ज्यादा ट्रेन हादसे हुए हैं। 2022-23 में ट्रेन दुर्घटनाओं की संख्या 162 थी, जिसमें सिग्नल पास्ड एट डेंजर (एसपीएडी) के 35 मामले शामिल थे। ओड़ीसा के बालसौर में हुई घटना में 291 के करीब लोग मारे गए थे। इस हादसे के बाद भी ट्रेन हादसों को लेकर सरकार का ध्यान इस और गंभीरता से पहुंचा है।
यह भी पढ़े
थाने से महज 500 मीटर दूर बस में लूटपाट, 10 बदमाशों ने ‘फिल्मी स्टाइल’ में की वारदात
कश्मीर में बड़ा हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 की मौत, 19 घायल
पटाखों से विषैला होता वायुमंडल,क्यों?
सिसवन की खबरें : डीडीसी ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के कार्यों का किया निरीक्षण
सिसवन में राजद कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित