किराना दुकान में लगी आग, लाखों की संपति जली
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के एमएच नगर थाना के उसरी बुजुर्ग निवासी बलिराम प्रसाद के गुरुवार की सुबह तीन बजे किराना दुकान में हुई अगलगी में नगद समेत लाखों की संपति जलकर राख हो गई। अगलगी की घटना के पश्चात पीड़ित दुकानदार ने शोर मचाया. उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
तब तक दुकान में नगद समेत दुकान में रखे चावल, आटा, सरसो तेल, बिस्किट, अगरबती सहित अन्य करीब तीन लाख की सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित दुकानदार बीते बुधवार की रात अपना दुकान बढ़ा कर खाना खाने के बाद सपरिवार सो रहे थे। तभी तीन बजे सुबह में अचानक आग लग गई। पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना के बाद पुलिस ने घटना की जांच की। वहीं पीड़ित दुकानदार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर नगर पंचायत के सभी नवनिर्वाचित चेयरमैन, उप चेयरमैन व वार्ड पार्षदों ने आर्थिक मदद की।
यह भी पढ़े
भारत में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को जानने हेतु जन संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जयंती पर याद आए कौमी एकता के जननायक मौलाना मजहरुल हक साहब
महान गणितज्ञ रामानुजन की जयंती गणित दिवस के रूप में मनाई गयी
25 दिसंबर को पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी