सारण के जलालपुर में आग का तांडव एक की मौत एवं एक की हालत गंभीर
दर्जनों लोगों की झोपड़ी, खोप में रखे गेहूं एवं दर्जनों पेड़ जले
सीओ ने पीड़ितों के बीच त्रिपाल का वितरण किया
दर्जनों प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से जलालपुर में फायर ब्रिगेड की मांग की है
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी,छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड अंतर्गत भटकेशरी गांव में आग लगने से दर्जनों लोगों का पलानी,खोप में रखे गेहूं,सैकड़ो पेड़ आदि सहित हजारों की सम्पति जल कर भस्म हो गई है । वही आग बुझाने में लगे दो लोगों को तेज बाईक के चपेट में आने से एक की मौत एवं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते चले की दोपहर का समय था एवं पछया हवा तेज चल रहा था । उसी बीच अचानक भटकेशरी के जंगल में अचानक से आग लग गई। आग देखते ही देखते गांव में पहुंच गया। आग का तांडव इतना जबरजस्त था कि लोग भागने पर मजबूर हो गये। स्थिति बेकाबू देख लोग फायर ब्रिगेड एवं प्रशासन के पास फोन किया। फायर ब्रिगेड आते आते आग के चपेट में दर्जनों लोगों का खोप पलानी जल कर राख हो गया ।
आग लगी में जिनका हजारों की सम्पति जली उन पीड़ितों में मुख्यरूप से सूत्रों के मुताबिक अगलगी से प्रभावित पीड़ित लोगों में मुख्यरूप से रमावती देवी पति देवनाथ प्रसाद,जमदार प्रसाद पिता जदु प्रसाद,रमावती कुंवर पति राम एकबाल प्रसाद,बहारन प्रसाद पिता जानकी प्रसाद,सुगांती देवी पति रामेश्वर प्रसाद,गुलजार प्रसाद पिता रामेश्वर प्रसाद,जनार्दन प्रसाद पिता रंगनाथ प्रसाद,रामजन्म प्रसाद पिता धर्मनाथ महतो सहित कई अन्य शामिल है।
अगर जलालपुर में फायर ब्रिगेड होता तो इतना क्षति नहीं होता। पूर्व मुखिया सह प्रखंड राजद अध्यक्ष श्रीराम राय,भटकेशरी के मुखिया पुष्पा प्रभात पाण्डेय,सरपंच शत्रुधन प्रसाद,जिला परिषद सदस्य तारकेश्वर राम सहित दर्जनों प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से जलालपुर में फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से किया है । वही पीड़ित परिवारों का साल भर खाने को रखा गेहूं जो जल कर राख हो गया है उनलोगो के बीच भुखमरी न हो इसके लिए राहत देने की मांग की है।
अंचलाधिकरी ने पीड़ित परिवारों के बीच तिरपाल वितरण किया
घटना की सूचना मिलने पर अंचल अधिकारी इक़बाल अनवर ने तत्काल पीड़ितों के बीच त्रिपाल का वितरण किया गया है।
आग बुझाने के क्रम में अज्ञात बाईक ने दो लोगों को रौदा
आग लगी में आग बुझाने में लगे नवादा पंचायत के चाईपाली गांव के दुधनाथ सिंह पिता कैलाश सिंह एवं भटकेशरी गांव के कुंदन पाण्डेय पिता नावल पाण्डेय को तेज रफ्तार बाईक ने जबरदस्त टक़्कर मार दी जिससे दुधनाथ की मौत हो गई जबकि कुंदन पाण्डेय की भी हालत गंभीर बनी हुई हैं ।
यह भी पढ़े
बिहार में रत्नेश सदा मांझी के बेटे की जगह बने मंत्री
डॉ. संतोष सुमन भाजपा के लिए मुखबिरी करते थे-नीतीश कुमार
Gujarat Cyclone: कच्छ को आज भी याद है वह 1998 का ‘तूफान’
पानापुर की खबरें – गृहस्वामी सोये रहे एवं लाखो के सामान की हुई चोरी