अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, सामान स्वाहा
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी।विगत दिनों ब्लॉक बंकी क्षेत्र अतर्गत मोहम्मदपुर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे एक गरीब परिवार की तारीख गृहस्ती जलकर खाक हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद तो निवासी कल्लू पुत्र राम सिंह के घर रहस्यमय तरीके से आग लग गई घर में रखा समान व नगदी जलकर राख हो गयी, घर मे रखा गैस सिलेंडर दग गया,अब पीड़ित परिवार के पास ना तो रहने को घर है ना ही सरकार से कोई सुविधा मिली, पीड़ित कल्लू किसी तरह से ढोल बजाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था लेकिन आग लग जाने के कारण सामान्य दस्तावेज भी जल गए आप पीड़ित सरकारी सहायता के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है जानकारी होने पर हल्का लेखपाल पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर आग की जानकारी ली, कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी पीड़ित परिवार को कोई राहत सरकार से नहीं मिली है।फिलहाल पीड़ित परिवार के दो पुत्र वधू पुत्री हैं जो अभी नाबालिक हैं पीड़ित परिवार जीविका चलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है करीब 25 वर्षों से पीड़ित परिवार मोहम्मदपुर में रह रहा है।लेकिन अभी तक ना तो पीड़ित को सरकारी आवास मिला ना ही शौचालय सरकारी योजनाओं से वंचित है।यह पूरा परिवार
इनसेट
बाराबंकी।भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत इस जानकारी पर पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर हालचाल जाना और एक राहत पैकेट भी दिया और उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया लेकिन हैरान कर देन वाली बात यह है कि अभी तक पीड़ित को कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है ।
यह भी पढ़े
जामो बाजार में करेंट लगने से किशोर की मौत,मचा कोहराम
उसका सच है..सच है..औऱ यही सच है।
पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर अकेले पड़े नीतीश कुमार,क्यों?
भारत ने इतनी भयावह आपदा नहीं देखी, विश्व भर में बसे भारतीय करें मदद: रंगस्वामी