पटना में अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर में लगी आग, दम घुटने से मां और बेटे की मौत
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में सोमवार सुबह एक अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर में लगी आग के कारण मां और बेटे की दम घुटने से मौत हो गई। ये दर्दनाक हादसा आरपीएस मोड़ के एसकेपुरम लेन नंबर 2 स्थित सुशीला आनंद होम अपार्टमेंट में हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार सुशीला आनंद होम अपार्टमेंट में बबन शर्मा के घर में आग लगी। हादसे में बबन शर्मा की बेटी प्रियंका (35 साल) और नाती यज्ञ (12 साल) की मौत हो गई है। जिस फ्लैट में आग लगी, उसमें बबन शर्मा अपनी पत्नी, बेटी और नाती के साथ रह रहे थे।
सोमवार की सुबह बबन शर्मा की पत्नी सुबह फूल लेने के लिए घर से निकली थी और बाहर से दरवाजा बंद कर गई थी। इस बीच घर में आग लग गई। उस वक्त प्रियंका और उसका 12 साल का बेटा यज्ञ घर में ही था। अगलगी की घटना के बाद दोनों मां बेटा किसी तरह घर से निकलने का प्रयास करने लगे लेकिन बाहर से दरवाजा बंद होने के कारण वे वहां से निकलने में पूरी तरह असमर्थ रहे। इस बीच दम घुटने से दोनों की स्थिति काफी नाजुक हो गई।
यह भी पढ़े
सीवान में निर्माणाधीन मकान में सो रहे वृद्ध की हत्या
कलयुगी बाप ने पत्नी के मौत के बाद नाबालिक बेटी को बनाने लगा हवस का शिकार
अमीर बनने के लिए सेक्स के धंधे में कूदीं दो बहनें, पुलिस के जांच में खुले हैरान करने वाले राज
Patna: बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत
मुम्बई में दुष्कर्म कर फरार युवक को पुलिस ने दबोचा
कोरोना के चलते ममता बनर्जी का अहम फैसला, कोलकाता में एक भी बड़ी रैली नहीं करेंगी
नीतीश सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का निधन, तीन दिन पहले आए थे कोरोना की चपेट में