अग्निशमन वाहन अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर सिसवन मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह नेवारी मोड़ के समीप रघुनाथपुर की अग्निशमन वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस दुर्घटना में गाड़ी में बैठे गार्ड अशोक राम व चालक सूरज कुमार बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर में आग लगने की सूचना पर आग पर काबू पाने जा रही अग्निशमन वाहन नेवारी मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी के चालक और गार्ड को सकुशल बाहर निकाला गया। उसके बाद ट्रैक्टर के सहारे अग्निशमन वाहन को सीधा खड़ा कर सड़क के किनारे लगाया गया। इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार के जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है।
यह भी पढ़े
रोहतास से लेकर किशनगंज गए फिर बेगूसराय लाकर सीतामढ़ी भेजने की थी तैयारी भा
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में बच्चों काे लगाया गया कोविड का टीका
23 मई ? विश्व कछुआ दिवस पर विशेष
उम्र 17 साल, हाइट दो फीट तीन इंच…, दुनिया की सबसे छोटी लड़कियों में एक होने का दावा”