पंचदेवरी के सिधरिया में आग बुझाते दमकल कर्मी व ग्रामीण

सिधारिया में 20 घर जले, लाखों की संपत्ति स्वाहा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

दमकल की गाड़ी व ग्रामिणों के सहयोग से आग पर पाया जा सका काबू

पंचदेवरी के सिधरिया में आग बुझाते दमकल कर्मी व ग्रामीण

पंचदेवरी, । कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड अंतर्गत शुक्रवार को तीन गांवों में आग लग गई । हालांकि मझवलिया टोला टाड़ व नेहरुआ कला गांव में जान माल का नुकसान नहीं हुआ । वहीं सिधारिया में डेढ दर्जन से अधिक घर जल गए । इस अगलगी में अनाज, कपड़ा, बर्तन , मोटरसाइकिल , भैंस , बकरी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि वीरेंद्र यादव के परिजन खालगांव पंचायत में आग की सुचना पर बुझाने के लिए गए हुए थे । इस दौरान कहीं से चिंगारी छटक कर उनके घर में आग पकड़ ली । आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे । लेकिन पछुआ हवा के तेज होने के कारण आग ने वीरेंद्र यादव , शिव बालक यादव , श्री यादव , नंदलाल यादव , शर्मा यादव , परमा यादव , राजेश यादव , मोती यादव , मोहन यादव , विद्या यादव सहित बारी-बारी से कई घरों को अपने चपेट में ले लिया । इस दौरान पंचदेवरी बीडीओ राहुल रंजन ने दमकल की गाड़ी को सूचना दी । 2 घंटे के बाद दमकल की गाड़ी फुलवरिया से पहुंची । जिसके बाद समाजसेवी गोखुल सिंह , संदीप पुष्पक इंद्रजीत वर्मा, मोनू सिंह आदि ग्रामीणों के सहयोग व फुलवरिया से अग्निशमन चालक विपिन कुमार , ओमप्रकाश कुमार की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका । इधर मझवलिया पंचायत के टोला टांड़ पर आग लगी गेहूं के खेत में डंठल जलते हुए नेहरू कला गांव तक आ गई । जिसको लेकर भठवां सहित आधा दर्जन गांवों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । सभी लोग अपने घरों से सामान निकाल कर बाहर रखने लगे । हालांकि कई प्रखंडों से दमकल की गाड़ियां पहुंची और देर शाम करीब 5:00 बजे आग पर काबू पाया जा सका । इस संबंध में बीडीओ राहुल रंजन ने बताया कि अग्नि की घटना की जांच की जा रही है । सभी पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!