गोलीबारी व बैंक लूट मामले का खुलासा:सीवान में 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

गोलीबारी व बैंक लूट मामले का खुलासा:सीवान में 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

बरहड़िया और गोपालगंज गोलीकांड के साथ बैंक लूट कांड मामले का उद्भेदन पुलिस ने किया है। एसआईटी ने एसटीएफ के सहयोग से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी सीवान सदर के एसडीपीओ फिरोज आलम ने पीसी के माध्यम से दी है। एसडीपीओ ने बरहड़िया के थाना चौक स्थित एक दुकान में गोलीकांड मामले का उद्भेदन किया है। कहा कि जायसवाल स्टोर पर गोली चलाने की घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को 2 हथियार, 1 बाइक, कारतूस और चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

6 जुलाई को बैंक में लूट की थी

पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर बरहड़िया थाना क्षेत्र के तेतहली स्थित अजीजुल मियां के बगीचे से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस व मादक पदार्थ बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने बरहड़िया के जायसवाल किराना स्टोर पर गोलीबारी में संलिप्तता स्वीकार ली है। 6 जुलाई को गोपलगंज जिला के तुरकहा गोंसाई टोला की जमीन कारोबारी राजेश यादव को गोली मारने व गोपलागंज जिला के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सरोतर स्थित आईसीआईसीआई बैंक लूट की घटना में भी अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

कुख्यात अपराधी सद्दाम गिरोह के सदस्य

गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना निवासी कुख्यात अपराधी सद्दाम गिरोह के सदस्य हैं। जो सद्दाम के इशारे पर आपराधिक घटनाओं का अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के मलिक टोला के अनवार मियां का पुत्र एसरारुल मियां, गोपलागंज महमदपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव के मोख्तार मियां के पुत्र रहीम हुसैन और सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप गांव के युसुफ़ मियां उर्फ ईद मोहम्मद का पुत्र शहजाद अहमद को बड़हरिया थाना के तेतहली बगीचे से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़े

 

NIA ने केरल में ISIS माड्यूल का किया भंडाफोड़, धार्मिक स्थलों और नेताओं पर अटैक की थी प्लानिंग

पुलिस की छवि को धुमिल करने के उद्देश्य से वीडियो बनाने वाले तथा फेसबुक पेज पर वायरल करने वालो पर साइबर थाना में की गई प्राथमिकी दर्ज

सिसवन की खबरें :  जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 11 लोगों  ने दिया  आवेदन

नवगछिया का कुख्यात कुमोद यादव गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधकर्मी घायल अवस्था में एक देशी कट्टा, कारतूस, नाव एवं ब्रेजा कार पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!