केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच गोलीबारी, एक की मौत, दूसरा भांजा और उनकी मां जख्मी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नवगछिया में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच गोलीबारी की वारदात सामने आई है. इस घटना में उनके एक भांजे की मौत हो गई है, जबकि दूसरा भाई और मां घायल हैं. आपसी विवाद में दोनों ओर से गोलीबारी हुई. नवगछिया पुलिस ने बताया कि पानी को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों विश्विजित और जयजीत के बीच गोलीबारी हुई.
इस घटना में गोली लगने से विश्विजित की मौत हो गई, जबकि जयजीत और मां हिना देवी घायल हैं. दोनों को भागलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक विश्विजित और जयजीत केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजे हैं. दोनों की मां हिना देवी के हाथ में गोली लगी है.
जानकारी के मुताबिक मृतक विश्वजीत यादव और जयजीत यादव दोनों नवगछिया के जगतपुर गांव में एक ही मकान में साथ रहते थे. विश्वजीत बड़ा था और जयजीत छोटा. दोनों खेतीबाड़ी कर अपना जीवन यापन करते थे. बताया जा रहा है कि नल के पानी को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों में मारपीट हो गई. जयजीत ने विश्वजीत पर फायरिंग कर दी. घायल विश्वजीत ने भी जवाबी फायरिंग की. अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही विश्वजीत ने दम तोड़ दिया, जबकि जयजीत बुरी तरह जख्मी है.
भाजपा एमएलसी डॉक्टर एनके यादव के अस्पताल में हिना देवी और जयजीत का इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने विश्विजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भागलपुर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमारी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. उनके नेतृत्व में मामले की जांच चल रही है.
जगतपुर गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार ने कहा, ‘हम बाहर थे. हम लोगों को घटना की जानकारी दूसरे लोगों से मिली,बहुत बढ़िया परिवार है. भाई-भाई में नल को लेकर कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद गोलीबारी हुई.’
यह भी पढ़े
पति ने प्रेमियों संग बनी पत्नि की अश्लील वीडियो देखी.. घर मे विवाद हुआ
लहंगे की वजह से देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रुक गई
5 बैंग में 5 करोड़ की अफीम, हरियाणा ले जाने की तैयारी; बिहार में पकड़ाए नशे के
निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर कानूनगो, 5 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया
चैत,चैती,चैता-भोजपुरी गवनई की पारंपरिक विरासत
आदेश में अरदास के साथ पैरामैडिकल होस्टल का निर्माण कार्य शुरू
एनईपी 2020 बहुविषयक शिक्षा को बढ़ावा देता हैः प्रो. कैलाश चन्द्र शर्मा
Raghunathpur: आदमपुर के बाबा सोमनाथ ब्रह्मस्थान पर 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का हुआ आयोजन