Breaking

पूर्णिया बस स्टैंड में गोलीबारी; दोस्तों के साथ चाय पी रहा था युवक, अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

पूर्णिया बस स्टैंड में गोलीबारी; दोस्तों के साथ चाय पी रहा था युवक, अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पूर्णिया शहर के बस स्टैंड के पास स्थित एक चाय दुकान पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक को हाथ में छूटे हुए पेट में जा लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक का इलाज पूर्णिया मैक्स 7 में जारी है। घटना बुधवार देर रात्रि करीब 11:15 बजे के हाट थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा को बरामद किया। घायल युवक की पहचान महबूब खां टोला निवासी मो साजिद के रूप में हुई है।

पहले बांस से पीटा फिर मार दी गोली
इधर, घटना के संबंध में चाय दुकानदार अजय कुमार ने बताया कि साजिद अपने तीन दोस्तों के साथ चाय पीने आया था। कुछ ही देर बाद रोड के उस पार से कुछ अपराधी और साजिद के साथ मारपीट करने लगे। अजय कुमार ने बताया कि एक अपराधी ने बांस की डंडे से साजिद पर हमला किया और फिर पिस्तौल निकालकर गोली चला दी। गोली लगने से साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए पूर्णिया

 

जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए हायर हॉस्पिटल रेफर कर दिया। फिलहाल युवक का इलाज पूर्णिया मैक्स 7 में जारी है। घटना की सूचना पर के हाट और सहायक खजांची थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है के हाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा बरामद किए और अपराधियों की पहचान कर ली गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर लिया जायेगा। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है

यह भी पढ़ें

क्या ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के लिए संविधान संशोधन हो पायेगा?

बिहार में बंगाल से आए 200 लड़के कैसे बन गए बंधक, फर्जी जॉब रैकेट का जाल

क्या एक्सप्रेस-वे को कुतर रहे चूहे,कैसे?

मिलाद उल नवी जुलूस में लाईसेंस के उलंघन के आरोप में डी०जे० मालिक सहित कुल 09 पर की गई प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने 5 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!