भोजपुर गायक टुनटुन यादव के प्रोग्राम में ताबड़तोड़ फायरिंग, श्रद्धांजिल सभा में शक्ति प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में एक श्रद्धांजलि सभा में खुलेआम फायरिंग का वीडियो सामने आया है। वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिहिया थाना क्षेत्र के भीम पट्टी बेलवनिया गांव में हुई इस घटना में सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं। भोजपुरी गायक टुनटुन यादव के कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक राइफल लहराते और फायरिंग करते दिख रहे हैं। फायरिंग के दौरान गायक टुनटुन यादव भी सहमे दिख रहे हैं। जैसे ही फायरिंग शुरू हुई, मंच पर मौजूद दोनों महिला डांसर किनारे चली गईं। हालांकि, गायक टुनटुन यादव की मौजूदगी दिख रही है।
उनके आसपास कुछ लोग खड़े हैं, उनमें दो लड़के ताबड़तोड़ फायरिंग पर फायरिंग किए जा रहे हैं। श्रद्धांजिल सभा में शक्ति प्रदर्शन फायरिंग की ये घटना जगवली यादव की श्रद्धांजलि सभा के दौरान हुई। इसी कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए भोजपुरी कलाकारों को बुलाया गया था, जिसमें टुनटुन यादव भी आए थे। वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक हाथों में राइफल लिए स्टेज पर फायरिंग कर रहे हैं।
डांसर और गायक सहमे हुए दिख रहे हैं, लेकिन वो बेखौफ गोलियां चलाते रहे। रात भर होती रही फायरिंग स्थानीय लोगों का कहना है कि रात भर फायरिंग होती रही। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी, अपने आप में बड़ा सवाल है।
इन सबके बीच, पुलिस का दावा है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी। जबकि 112 पेट्रोलिंग के जमाने में इस तरह की जानकारी नहीं होना भी सवाल खड़ा करता है। वीडियो से आरोपियों की तलाश इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। भोजपुर एसपी राज ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। शस्त्र और लाउडस्पीकर अधिनियम के तहत 3 नामजद समेत 5 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े
मनुष्य के जीवन में पितृऋण अदायगी का अवसर देने और पितृपक्ष के महत्व एवं बदलते परिवेश पर विशेष
हाजीपुर में अपहरण और फिरौती मांगने का मामला सुलझा, आरोपी पटना से गिरफ्तार
मराठा साम्राज्य की विरासत को संरक्षित करने की क्यों आवश्यकता है?
क्या वास्तविक नियंत्रण रेखा पर से भारत-चीन के सैनिकों की वापसी हुई है?
बिहार के शराब माफिया ने काटी ‘पुष्पा’ की कान, पेट्रोल टैंकर से निकली 25 लाख की पेटियां
Vinay Tiwari IPS: कौन हैं मुजफ्फरपुर के नए रेल एसपी विनय तिवारी? नाम सुनकर ही थर्रा उठते हैं अपराधी