लूट कांड में वांछित टॉप-10 में शामिल अपराधी गिरफ्तार, हत्या के प्रयास समेत कई मामलों में है नामजद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
:
बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना पुलिस ने पीरो-जगदीशपुर स्टेट हाईवे पर दीघा टोला गांव के समीप फाइनेंसकर्मी से एक लाख 14 हजार रूपये लूटे जाने के मामले में वांछित एक अपराधी को धर दबोचा।पकड़ा गया वांछित लाल बाबू मिश्रा शाहपुर थाना के प्रसौंडा गांव का निवासी है। इसकी जानकारी सोमवार को जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
पकड़े गए बदमाश का पहले से लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। टॉप-10 की सूची में भी नाम शामिल था।पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट का वांछित बदमाश शाहपुर थाना के प्रसौडा गांव में छिपा है। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने दल बल के साथ छापेमारी कर प्रसौंडा निवासी लाल बाबू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर शाहपुर थाना में हत्या के प्रयास सहित पांच मामले पूर्व में दर्ज है।
देसी कट्टा सटाकर लूटे थे पैसे
मालूम हो कि सात अगस्त 2023 को रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के अरंगा गांव निवासी फाइनेंस कर्मी इंदल कुमार विभिन्न गांवों से एक लाख चौदह हजार चार सौ साठ रूपये कलेक्शन कर तेन्दुनी के रास्ते जगदीशपुर देर रात लौट रहे थे।तभी दीघा टोला के समीप एक बाइक पर तीन सवार युवकों ने ओवरटेक कर रोक लिया था और देसी कट्टा भिड़ाकर कलेक्शन के सारे रूपये व मोबाइल लेकर फरार हो गए थे। इसके बाद एसपी प्रमोद कुमार ने जगदीशपुर एसडीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था।
छह साल पूर्व से अपराध में सक्रिय
पकड़ा गए बदमाश का आपराधिक इतिहास देखने से पता चलता है कि वह करीब छह साल पहले से ही अपराध में सक्रिय रहा है। शाहपुर में उसके विरुद्ध पांच केस मिले हैं। साल 2018 में पहला केस हत्या के प्रयास अधिनियम का हुआ था।साल 2019 एवं 2020 में भी दो केस चोरी से जुड़ा हुआ था। साल 2021 में फिर हत्या के प्रयास को लेकर प्राथमिकी हुई थी। एक मामला शराब का भी है, जो 2021 का ही है।
यह भी पढ़े
सनकी आशिक ने एक तरफा इश्क में प्राइवेट पार्ट में मार दी गोली
बिहार के मधेपुरा DM के गाड़ी से हुआ बड़ा सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत