बक्सर में दूध व्यवसायी पर फायरिंग, घर जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

बक्सर में दूध व्यवसायी पर फायरिंग, घर जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव बढ़ गया है. जिले भर में आदर्श आचार संहिता के कारण प्रशासनिक अधिकारियों के अलर्ट रहने के बाद भी एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है.

मामला बिहार के बक्सर जिले से सामने आ रहा है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दूध व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का मौहाल है.मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के के बक्सर- इटाढ़ी मार्ग पर हुकहां गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े दूध व्यवसायी को गोली मार दी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी गांव निवासी 55 बर्षीय नंदजी यादव के रूप में की गई है.

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल दुकानदार को गम्भीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. जांच पड़ताल में जुटी पुलिस: बाइक सवार अपराधियों ने दुध व्यवसायी को दिनदहाड़े पीठ में गोली मार दी. वहीं, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

बताया जा रहा कि किसी पुराने विवाद को लेकर गोली मारी गई है.”मैं जिला मुख्यालय से दूध बेचकर घर वापस लौट रहा था. तभी बक्सर–इटाढ़ी रोड पर बाइक सवार अपराधियों ने मुझपर फायरिंग कर दी. गोली मेरे पीठ में लगी. जिसके कारण मैं सड़क पर गिरकर तड़पने लगा. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से मुझे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.” – नन्दजी यादव, घायल”इजरी गांव के रहने वाले दूध विक्रेता नन्दजी यादव को अपराधियों ने गोली मारी है.

गोली जख्मी के पीठ में लगी है. बताया जा रहा कि पूर्व में किसी बात को लेकर दूध व्यवसायी का विवाद चल रहा था. फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही पुलिस पूरे मामले की खुलासा करेगी.” चंदन कुमार झा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

यह भी पढ़े

जब भारतीय हाकी टीम ने विश्व कप जीता!

CAA पर सरकार का जवाब सुनते ही CJI ने दे दी अगली तारीख!

जिलाधिकारी ने आयोजित मतदाता जागरूकता गोष्ठी में किन्नर समुदाय के सदस्यों को किया सम्मानित , मतदान के महापर्व में भागीदारी हेतु किया जागरूक

सिसवन की खबरें :  बाइक सवार युवक ने पुलिस पर सिर फोडने का लगाया आरोप

भारत-भूटान द्विपक्षीय वार्ता के प्रमुख बिंदु क्या हैं?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!