गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, दो गिरफ्तार
बांका में लोडेड देसी मास्केट के साथ कई हथियार बरामद, एक की तलाश जारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक लोडेड देसी मास्केट, एक दो नाली बंदूक, 19 जिंदा गोलियां, 7 खोखा और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए कई राउंड फायरिंग की, जिसका पुलिस ने हवाई फायरिंग से जवाब दिया।एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर बांका डीएसपी विपिन बिहारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।
टीम ने अमरपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोड़ और धन्नीचक हाई स्कूल के पास छापेमारी की। पुलिस को सड़क किनारे दो बदमाश खड़े और अन्य 5-6 बदमाश अंधेरे में बैठे हुए मिले। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसके बाद बदमाश भागने लगे।पुलिस ने दो बदमाशों को खदेड़कर मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अमरपुर के धन्नीचक निवासी शिव शक्ति यादव और मादाचक निवासी पंकज कुमार साव के रूप में हुई है। दोनों पर पहले से पांच मामलों में एफआईआर डीएसपी विपिन बिहारी ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। इनके खिलाफ अमरपुर थाने में पांच मामलों में एफआईआर दर्ज है।
गिरफ्तार बदमाशों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।इस कार्रवाई में अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा समेत 15 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने इस सफलता को अपराधियों के खिलाफ बड़ी जीत माना है। फरार बदमाशों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़े
गरखा थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे 01 युवक को किया गया गिरफ्तार
ठंड बढ़ने के कारण स्कूल 8 जनवरी तक बंद
संदिग्ध परिस्थि में युवक युवती का फांसी के फंदे से लटका मिला शव
सुशील कुमार मोदी ने तीन बार बिहार के उपमुख्यमंत्री का पद संभाला था
पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार हरियाणा की 300 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार हरियाणा की 300 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद