नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, कई अवैध हथियार बरामद, दो को धर दबोचा

नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, कई अवैध हथियार बरामद, दो को धर दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के औरंगाबाद जिले में एसटीएफ के साथ पौथू थाना पुलिस ने शुक्रवार को भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली बनाही-कर्मा गांव जाने वाली सड़क से होकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। पुलिस टीम जैसे ही घेराबंदी करने लगी कि करीब छह की संख्या में रहे नक्सलियों ने फायरिंग किया नक्सलियों ने दो चक्र फायरिंग की।

पुलिस टीम ने मोर्चाबंदी कर नक्सलियों को सरेंडर करने को कहा। पुलिस की संख्या अधिक देख नक्सली भागने का प्रयास किए परंतु पुलिस दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। पुलिस टीम ने गोह थाना क्षेत्र के जुझारपुर गांव निवासी ललन यादव और काली बिगहा गांव निवासी सर्वेश भगत को गिरफ्तार किया।दोनों के पास से पुलिस की टीम ने दो देसी पिस्टल, 11 कारतूस, दो खोखा, नक्सली पर्चा और लेवी की रसीद को बरामद किया है

। नक्सलियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए सदर वन एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ललन यादव करीब चार नक्सली कांडों में शामिल रहा है। सर्वेश के बारे में पता लगाया जा रहा है। बताया कि दोनों नक्सलियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया है। सड़क निर्माण कंपनी कैंप पर हमला में शामिल रहा है ललन गिरफ्तार नक्सली ललन यादव वर्ष 2013 में गोह के जाजापुर के पास सड़क निर्माण कंपनी एमबीएल के कैंप पर हुए नक्सली हमले की घटना में शामिल रहा है।

वर्ष 2016 में पौथु थाना क्षेत्र में हुई नक्सली घटना में शामिल रहा है। कई वर्षों से फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम कई बार उसके घर से लेकर अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी परंतु फरार चल रहा था।बताया गया कि 18 जुलाई 2013 को कोलकाता की एमबीएल कंपनी के द्वारा जीटी रोड शिवगंज से गोह होते बैदराबाद तक सड़क निर्माण कार्य कराने के दौरान नक्सलियों ने हमला किया था। चार सैप जवान समेत पांच की हत्या कर 38 अत्याधुनिक हथियार और करीब 3,000 कारतूस लूट लिए थे।

यह भी पढ़े

पहले पूरइन का पत्ता भोज की शोभा हुआ करता था,कैसे?

पत्रकारिता जगत में राम का दर्शन होता रहेगा,कैसे?

श्रीराम कथा के श्रवण से मिटता है मनोविकार-त्रिपाठी साधना

महायज्ञ के समापन पर स्वयंसेवक हुए सम्मानित

Leave a Reply

error: Content is protected !!