नवनिर्वाचित मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हुई मौत.
टहल रहे युवक को बीच सड़क पर गोलियों से भूना.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि को निशाना बनाया है. अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक मुखिया को घायल कर दिया. घटना नया गांव थाना क्षेत्र के सफापुर पंचायत की है. बताया जा रहा है कि सफापुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अमित कुमार पासवान अपने नए घर से वापस अपने पुराने घर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
गोलीबारी की इस घटना में मुखिया अमित कुमार पासवान को चार गोलियां लगीं. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी गोलियां चलाते हुए एवं पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस के द्वारा लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
मुखिया को गोली मारकर घायल करने के मामले में भाजपा के निवर्तमान विधान पार्षद रजनीश कुमार ने लॉ एंड ऑर्डर पर निशाना साधा है. रजनीश कुमार ने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपराधियों और सरकारी तंत्र के गठजोड़ से ही अपराध हो रहा है. मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष ने गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की दी है चेतावनी.
बिहार में राजधानी पटना के सिटी इलाके में अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर मोहल्ले का है, जहां बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. गोली लगने के बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए एमएनसीएस में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की हत्या की सूचना मिलते ही बाईपास पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
मृतक की पहचान बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर मोहल्ला निवासी अजय कुमार के रूप में की गई है, जो निजी होटल में गार्ड की नौकरी करता था. बताया जाता है कि अजय कुमार अपने घर से टहलने के लिए बाहर निकला था, इसी दौरान उसके घर से महज थोड़ी ही दूर पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. किस कारण से अजय की हत्या की गई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
आशंका जताई जाती है कि आपसी रंजिश को लेकर ही अजय की हत्या की गई है. पूरे मामले में पूछे जाने पर मृतक के परिजनों ने कुछ भी बोलने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है. मौके पर मौजूद बाईपास थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने बताया कि मृतक अजय कुमार 5 माह पूर्व ही जेल से बाहर निकला था. उन्होंने मृतक के अपराधिक चरित्र का होने की बात दोहराते हुए आपसी रंजिश में ही हत्या की आशंका जाहिर की है. थानाध्यक्ष ने जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भी भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान में जुटी है.
- यह भी पढ़े…..
- आजादी के 75 वे वर्ष पर भेल्दी में इप्टा के केंद्रीय टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लोगो को देश भक्ति का पाठ पढ़ाया
- शिक्षक छात्र के साथ कर रहा था अप्राकृतिक यौनाचार,पकड़ा गया.
- लूट के दौरान युवक की हत्या, गुस्साई भीड़ ने लुटेरे को भी पीट-पीटकर मार डाला.
- मशरक के सरकारी विद्यालय में कई महीनों से नहीं बन रहा है मिड डे मील