शराब बिक्री के पैसे को लेकर हुई थी फायरिंग
भोजपुर में अवैध शराब का करते थे कारोबार
पैसे बटवारे को लेकर दोस्तों में हुआ विवाद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के दक्षिणी रमना रोड के कार पार्किंग के समीप शराब बिक्री के पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर दोस्तों के बीच फायरिंग की घटना हुई थी। फायरिंग में शामिल एक आरोपित की गिरफ्तार के बाद पुलिस द्वारा यह खुलासा किया गया है। गिरफ्तार आरोपित मूल रूप से पवना थाना क्षेत्र के काकन डिहरा गांव निवासी सत्येंद्र नारायण सिंह का पुत्र शशि सिंह उर्फ नवीन सिंह है।वह फिलहाल नगर थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है।
उसने पूछताछ के दौरान फायरिंग की पूरी कहानी बताई है वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर भी दर्ज कर ली गयी है। नवादा थाने के दारोगा चंदन कुमार भगत के बयान पर दर्ज एफआईआर में शशि सिंह उर्फ नवीन सिंह समेत चार लोगों को नामजद बनाया गया है। जिसमे शशि सिंह उर्फ नवीन सिंह के अलावा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव निवासी रोहित सिंह, धोबहां ओपी क्षेत्र के कड़रा गांव निवासी नारायण सिंह,कार के चालक राधेश्याम और नवादा थाना क्षेत्र के बंधन टोला निवासी भोलू सिंह को नामजद बनाया गया है।
अन्य आरोपियों के लिए चल रही है छापेमारी
साथ ही अन्य अज्ञात को भी आरोपित किया गया है। एसपी प्रमोद कुमार द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल सभी लड़के आपस में दोस्त थे। सभी अवैध शराब के धंधे से भी जुड़े हैं। उनके बीच पैसे की लेनदेन का विवाद था। उसी को लेकर मंगलवार की शाम सभी दक्षिणी रमना रोड स्थित होटल के पास स्थित पार्किंग के समीप इकट्ठे हुए थे। उस दौरान उनके बीच पहले मारपीट हुई। उसके बाद फायरिंग की गयी।
एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।बताया कि घटनास्थल से कार से एक पिलेट, हाफ बोतल शराब, एक डिस्पोजल ग्लास और एक मोबाइल बरामद किया गया है। जब्त मोबाइल गिरफ्तार शशि सिंह उर्फ नवीन सिंह का है। बता दें कि मंगलवार की शाम दक्षिणी रमना रोड स्थित कार पार्किंग के पास लड़कों के दो गुट के बीच गोलीबारी हुई थी। उसमें एक कार गोली लगने से क्षतिग्रस्त हो गयी थी। सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा मौके से भाग रहे शशि सिंह उर्फ नवीन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था। शराब मामले की भी जांच की जा रही है।
दिनदहाड़े वारदात के बाद इलाके में सनसनी
फायरिंग को लेकर दर्ज एफआईआर के अनुसार गिरफ्तार नवीन सिंह उर्फ शशि सिंह द्वारा पूछताछ में पूरी बात स्वीकार की गयी है। उसने बताया कि घटना में शामिल सभी दोस्त हैं और शराब के एक सिंडिकेट से जुड़े हैं। ये लोग बाहर के किसी अशोक सिंह से शराब मंगवाते हैं। कुछ रोज पहले यूपी के कानपुर में पुलिस ने इनके सिंडिकेट की शराब की खेप पकड़ ली थी। उससे सिंडिकेट को काफी नुकसान हुआ था। उसी के हिसाब और लेनदेन को लेकर इनके बीच विवाद था।
उस बीच मंगलवार की सुबह नवादा थाना क्षेत्र के बंधन टोला निवासी भोलू सिंह द्वारा कॉल कर गाली-गलौज की गयी और दक्षिणी रमना रोड स्थित कार पार्किंग के पास बुलाया गया।उस पर वह अपने दोस्त नारायण सिंह के साथ रमना रोड पहुंचा। वहां पहले से भी उसका दोस्त नारायण सिंह अपनी कार में बैठ कर शराब पी रहा था। कुछ देर बाद भी भोलू सिंह अपने दोस्तों के साथ बाइक से पहुंचा और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। उसे लेकर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। उस बीच रोहित सिंह द्वारा भोलू सिंह को धक्का दे दिया गया। उसके बाद भोलू सिंह द्वारा फायरिंग की जाने लगी। तब उसके कहने पर रोहित सिंह की ओर से भी फायरिंग की गयी। तभी पुलिस पहुंच गयी, जिसे देख सभी मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़े
अपराध की योजना बनाते सात अपराधी हथियार और बाइक के साथ गिरफ्तार
उत्तर भारत में बाढ़ के कारणों की चर्चा करें
UCC:क्या है समान नागरिक संहिता का सच?
सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत नहीं मिली तो विपक्षी एकता का क्या होगा?
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में रेलवे के सात अफसर सस्पेंड क्यों?