पहले दिखाई पिस्तौल, बेहोश होने पर पानी भी पिलाया , फिर बदमाशों ने डाली लाखों की डकैती
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के दरभंगा में बीती शाम 6 बदमाशों में हथियार के बल पर एक दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश ग्रहक बनकर दुकान पर गए और सामान दिखाने को कहा. फिर मौका मिलते ही दुकानदार पर पिस्तौल तानकर शटर बंद कर दिया. इसके बाद करीब 8 लाख रुपये की डकैती कर फरार हो गए.
यह घटना बहेड़ा थाना इलाके के फरदाहा गांव में बीती शाम तकरीबन आठ बजे के आसपास हुई. छह अपराधी अशोक इंटरप्राइजेज नाम की दूकान पर ग्राहक बनकर आए और दुकानदार अशोक महतो से सामान दिखाने के लिए बातचीत शुरू की. मौका मिलते ही अपराधियों पिस्टल के बल पर अशोक को बंधक बनाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया.
पिस्तौल दिखाकर बदमाशों ने दुकान में डाली डकैती लूट की यह घटना दुकान में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पीड़ित परिवार ने बताया कि डकैतों जब अशोक महतो को पिस्तौल दिखाई तो वो बेहोश हो गए और डकैतों मानवीय चहरा दिखाते उन्हें पानी पिलाया.
साथ ही जाते-जाते पुलिस को कुछ भी बताने पर धमकी भी दी. पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू की इस मामले पर SDPO मनीष चंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अशोक इंटरप्राइजेज दुकान में डकैती की घटना हुई. करीब सात से आठ लाख की डकैती की गई. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना है जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़े
रिलायंस डकैती का मुख्य आरोपी प्रिंस बिहार से अरेस्ट, 2 की अब भी तलाश
भोजपुर पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने के पूर्व में तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
1347 लीटर विदेशी शराब के साथ 01 शराब तस्कर गिरफ्तार, 01 टैंकर जप्त
अज्ञात अपराधियों ने एक विवाहिता की गोली मारकर की हत्या, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
एक महिला के हाथ में दो-दो जॉइनिंग लेटर, मामला जान केके पाठक भी माथा पकड़ लेंगे
DRI की बड़ी कार्रवाई, गया एयरपोर्ट से जब्त किया 12 किलो विदेशी सोना, तस्कर भी गिरफ्तार