पहले बड़े भाई ने जबरदस्ती की और फिर किया निकाह, बाद में छोटे ने भाई ने बनाया हवस
का शिकार
श्रीनारद मीडिया, सेन्ट्रल डेस्क :
समाज में महिलाओं को भोग की वस्तु के रूप में देखने की प्रवृति बढ़ी है। उनके साथ होने वाली हिंसा उसी का परिणाम है। बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के नरकटियागंज स्थित शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पहले बड़े भाई ने एक युवती के साथ जबरदस्ती की। जब मामला पंचायत के सामने आया तो निकाह का फरमान सुनाया गया। निकाह के बाद पति पीड़िता को अपने साथ तो नहीं ले गया, अलबत्ता उसका छोटा भाई एक दिन विदाई पर बात करने के बहाने से उसके घर आया। रात में रुका और उसने भी उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। न्याय पाने के लिए पीड़ि़ता कोर्ट के शरण में गई। वहां से आदेश मिलने के बाद शिकारपुर थाने में गत फरवरी माह में मामला दर्ज हो गया है। लेकिन, आरोपित अब भी खुले घूम रहे हैं। शुक्रवार को पीडि़ता न्याय के लिए थाने पहुंची और आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
उसने पुलिस को बताया कि वर्ष 2019 से ही धूमनगर गांव निवासी चंगेज खां उससे जबरन संबंध बनाना चाहता था। हथियार का भय दिखाता था। इसकी वजह से उसने अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी। 2020 के अप्रैल में सिलाई केंद्र जाने के दौरान उसने एक महिला की मिलीभगत से उसके साथ जबरदस्ती की। घटना के बाद गांव में पंचायती हुई और पीडि़ता की शादी आरोपित चंगेज से करा दी गई । शादी के बाद आरोपित उसके घर आने-जाने लगा। इस दौरान दोनों पति पत्नी के रूप में रहते।
इसी बीच पीडि़ता के परिवारवालों ने उसके ससुराल वालों पर विदाई करा लेने का दबाव बनाया। इसी बहाने से चंगेज का छोटो भाई अंगेज आया। उसने भी जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इतना ही मुंह खोलने पर विदाई नहीं करवाने की धमकी भी दी। इस भय से वह चुप रही लेकिन, फिर भी वह विदा नहीं कराकर ले गया। बार-बार कहने पर उसके ससुराल वाले शादी को फर्जी करार देते हुए विदाई कराने से इंकार कर दिए। इसके बाद वह न्यायालय में पहुची।
दायर परिवाद के आलोक में न्यायालय के आदेश पर गत फरवरी में शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें चंगेज खां के अलावे अंजुम आरा, लंगटू खां, संजीदा खातून, अंगेज खां, औरंगजेब खां, छोटू खां व रेशमा खातून को नामजद किया गया है। इस बारे में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि विवाहिता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उससे पूूरी जानकारी ली गई है। मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
प्यार के जाल में फांसकर युवक ने यौनशोषण किया, बाद बिजनेस के नाम पर लाखों रुपये और जेवरात भी ऐंठ लिए
इमारत-ए-शरिया के नाजिम के खिलाफ शिकायत, महिला बोली- कमरे का दरवाजा बंद कर की जबर्दस्ती
बिहार के शराब मामले में आरोपितों की जमानत पर दो विभागों में ठनी,क्यों?
कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा कोटा-सुप्रीम कोर्ट
वाराणसी का एक ऐसा मंदिर जहां हिंदू धर्म न मानने वालों का है प्रवेश निषेध, उर्दू में भी लगा है बोर्ड
स्कूल जा रही छात्रा पर तेजाब फेंकने वाले को उम्रकैद, 23 माह बाद मिला न्याय