घोसी में मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या, तालाब किनारे खून से लथपथ मिला शव; ग्रामीणों का पुलिस पर फूटा गुस्सा

घोसी में मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या, तालाब किनारे खून से लथपथ मिला शव; ग्रामीणों का पुलिस पर फूटा गुस्सा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के जहानाबाद में घोसी थाना क्षेत्र के धामापुर गांव में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने तालाब की रखवाली कर रहे मछली कारोबारी को गोलियों से भून डाला। मछली कारोबारी धामापुर गांव के रविंद्र कुमार उर्फ बौधु यादव को छह गोलियां मारी गई, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।स्वजन व ग्रामीणों को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई। ग्रामीण जब गांव के बाहर निकले तो मछली कारोबारी का शव तालाब के किनारे खून से लथपथ मिला। सूचना पर भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना से आक्रोशित लोगों ने शब उठाने से रोक दिया।

लोगों को पुलिस ने समझाया
लोग घटनास्थल पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। एक घंटे बाद एसडीपीओ राजीव सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। एक घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को समझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा।
ग्रामीणों ने बताया कि पांच साल पूर्व रविंद्र ने गांव में मछली पालन का रोजगार शुरू किया था। गांव से थोड़ी दूर अपनी जमीन में तालाब का निर्माण किया था। रात्रि में तालाब किनारे ही झोपड़ीनुमा घर में रहकर मछली की रखवाली करते थे। हर दिन की तरह मंगलवार की रात भी घर से खाना खाकर तालाब किनारे सोने चले गए। सुबह मिली हत्या की जानकारी

सुबह उनकी हत्या की खबर मिली। उनके सिर, पेट और सीने में गोली मारी गई है। घटनास्थल से पुलिस ने नाइन एमएम बोर की पांच गोलियों का खोखा बरामद किया है। यह गांव धामापुर-सरिस्ताबाद सड़क के किनारे बसा है।सड़क किनारे ही तालाब है, जहां घटना को अंजाम दिया गया है।एसडीपीओ ने बताया कि स्वजन ने किसी से दुश्मनी नहैं होने की बात कही है। किन कारणों से घटना हुई इसकी छानबीन की जा रही है। जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उसमें किसी पेशेवर अपराधियों के शामिल होने का संदेह है। ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़े

होमगार्ड जवान की मौत, दिवाली की रात पटाखा से लगी थी आग, पुलिस सहित कई लोग झुलसे थे

नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस के S-1 कोच में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, सभी सुरक्षित

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन अपराधी गिरफ्तार, देसी पिस्तौल एवं कारतूस बरामद

वारदात को अंजाम देने से पहले ही धराए अपराधी पांच, जानिए पूरा मामला

Leave a Reply

error: Content is protected !!