अगलगी में पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसलें जलकर राख
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ सिसवन‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव के उजरही चंवर में गुरुवार की दोपहर बिजली के बिजली का तार गिरने से लगी आग में लगभग पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसलें जलकर राख हो गया।बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे बिजली का तार गेहूं की खड़ी फसल में गिर गया जिससे निकली चिनगारी से गेहूं की फसल में आग लग गयी।आग की लपटें एवं उठते धुआं देखने बाद कचनार, लोहबरा,दिघवलिया,सैकड़ों ग्रामीण चंवर मे दौड़ पड़े तथा घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।अगलगी की इस घटना में कचनार गांव निवासी बीरेन्द्र सिंह तथा जगनारायण सिंह सहित रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लोहबरा के दर्जनों किसानों के लगभग 5 एकड़ में लगी गेहूं की फसलें जलकर राख हो गयी ।
यह भी पढ़े
क्या कोरोना के नए मामले डराते हुए दिख रहे हैं?
क्या हैं जो खुद को आत्मशक्ति के बल पर महाशक्ति बनाने के लिए हैं जरूरी?
क्या नयी प्रौद्योगिकी रोजगार सृजन में सहायक है?
क्या स्वास्थ्य सेवा का लक्ष्य दुःख दूर करना है?