Breaking

विसर्जन के दौरान उत्पात मचाने व माहौल बिगाड़ने के आरोप में पांच गिरफ्तार

विसर्जन के दौरान उत्पात मचाने व माहौल बिगाड़ने के आरोप में पांच गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सीतामढ़ी जिला के मेजरगंज. स्थानीय थाने की पुलिस ने विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले को लेकर थाना में पदस्थापित पुअनी शिवचंद्र यादव के आवेदन के आलोक में थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें बसबिट्टा गांव निवासी आदर्श मिश्रा, निखिल कुमार, शिवम पासवान, सुभाष कुमार, दीपेंद्र कुमार, सेंपू मिश्रा तथा रुन्नीसैदपुर थाना अंतर्गत अथरी गांव निवासी उज्जवल कुमार उर्फ टनटन को आरोपित किया गया है.

 

प्राथमिकी में बताया गया है कि विजयादशमी के दिन बसबिट्टा बाजार पर महावीर झंडा का आयोजन किया गया था. जहां सभी आरोपित जुलूस के दौरान उत्पाद मचाया. इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी के साथ हाथापायी व गाली-गलौज की. स्थानीय एक दुकानदार की दुकान में तोड़-फोड़ व लूटपाट की. बाजार में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया. सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किया. झंडा जुलूस के दौरान सांप्रदायिक दंगा जैसे हालात उत्पन्न करने की कोशिश करते हुए दूसरे समुदाय के घरों में केरोसिन तेल के फव्वारे से करतब दिखाने की आड़ में आगजनी करने का प्रयास किया गया.

 

थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को उज्जवल कुमार उर्फ टनटन को उसके नानी के घर बसबिट्टा से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक 315 बोर का देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उज्जवल के निशानदेही पर स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे आदर्श मिश्रा, निखिल कुमार, शिवम पासवान व सुभाष कुमार को भी अस्पताल परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया.

 

सभी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, फरार नृपेंद्र कुमार व शैंपू मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार किये गये आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे लोग जेल में बंद कुख्यात अपराधी श्याम पांडेय के गुर्गे हैं.

यह भी पढे़

गया में अपराधी बेलगाम, मेला देखकर लौट रहे युवक को चाकू से गोदकर की जख्मी, परिजनों का आरोप अपराधियों पर नकेल कसने में गया पुलिस नाकाम।

बिहार उपचुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने PK पर कसी तंज, कहा अखाड़ा में उतरने के बाद पता चलता है इसमें कितना है दम

वैशाली में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में टॉप-20 में शामिल अपराधी समेत 3 गिरफ्तार 

मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या, बदमाशों ने घेरकर मार दी गोली

लखीसराय में स्कूल जा रहे शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली, पूर्व मुखिया का पति है मृतक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!