एम्बुलेंस कंट्रोल ऑफिसर की हत्या में पांच को उठाया

एम्बुलेंस कंट्रोल ऑफिसर की हत्या में पांच को उठाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भभुआ कैमूर के एंबुलेंस कंट्रोल अफसर (एसीओ) भानू प्रताप सिंह की रोहतास में बदमाशों द्वारा गोली मार की गई हत्या मामले में कैमूर पुलिस ने पांच संदिग्ध अपराधियों को उठाया है। कैमूर जिले के कुदरा थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाशों से एसीओ की गोली मार हत्या मामले के कई बिंदुओं पर गहनता से पूछताछ की जा रही है।

 

हालांकि एसीओ की हत्या मामले में कैमूर पुलिस ने संदेह के आधार पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है। जानकार सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने सासाराम के 25 वर्षीय सत्येंद्र कुमार चौधरी को भी उठाया है, जिसने राहुल व रोहित का नाम लिया है। सत्येंद्र ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। बताया तो यह भी जा रहा है कि इसने अपराध का सफर सासाराम के बौलिया रोड से कम उम्र में ही शुरू किया था।

टोल टैक्स व घटना स्थल के आसपास के धर्मकाटा से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को उठाया है। कैमूर पुलिस ने जिले के कुदरा से बाइक चुराकर भाग रहे बदमाशों का पीछा कर रहे एसीओ भानू का रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में आमना-सामना हुआ तो बदमाश गोली मार हत्या कर फरार हो गए।

 

कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर एसीओ की हत्या व बाइक चोरी के मामले की एफआईआर कुदरा थाना में दर्ज कर बदमाशों की खोजबीन शुरू की गयी। गिरफ्तार बदमाशो से हत्या मामले का खुलासा करने में कैमूर पुलिस जुटी हुई है। एसपी ललित मोहन शर्मा का कहना है कि कैमूर पुलिस एसीओ की हत्या के उद्भेदनके करीब पहुंच चुकी है। घटना की सत्यता का खुलासा किया जा रहा है। आखिर किन परिस्थितियों में अपराधियो ने एसीओ की गोली मार हत्या की, इसकी स्वयं जांच एसपी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री पर लगा सरकारी जमीन की बिक्री करने का आरोप, ऐसे हुआ पर्दाफाश…

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री पर लगा सरकारी जमीन की बिक्री करने का आरोप, ऐसे हुआ पर्दाफाश…

संवाद का संदेश देता दीया।

कार्तिक मास की महिमा अद्वितीय है।

विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की हुई पहचान

क्या है रूप चतुर्दशी/ नरक चतुर्दशी त्योहार का वास्तविक संदेश?

Leave a Reply

error: Content is protected !!