देवघर के ड्राइवर की हत्या कर कार लूटने के मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार, चाइनीज पिस्टल और लूटी गई कार बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के जमुई में पुलिस ने हत्या के एक मामले में चाइनीज पिस्टल के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पिस्टल के अलावा तीन जिंदा गोली, 1.930 किलोग्राम गांजा, लूटी गई कार, जिसका नंबर बदल दिया गया था बरामद किया है. बुधवार को जमुई एसडीपीओ ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी एक गिरोह चला रहा था. कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.क्या है मामलाः पुलिस के अनुसार ये सभी अपराधी जमुई जिले के रहने वाले हैं.
इन सबकी गिरफ्तारी गिद्धौर थाना क्षेत्र से की गई है. जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें सुनील रविदास, सचिन कुमार, पवन कुमार दास, भोला रविदास और नीरज दास शामिल है. बुधवार को एसपी शौर्य सुमन ने पुलिस सभा कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि 30 मई को झारखंड के देवघर स्थित गौरीपुर से टैक्सी ड्राइवर रवि ठाकुर का हथियार के बल पर पहले अपहरण किया. उसके बाद बांका जिले के बेलहर ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः एसपी ने बताया कि जमुई पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सभी अपराधी स्विफ्ट कार का नंबर बदलकर मुजफ्फरपुर का नंबर प्लेट लगा लूटपाट व धमना काली पूजा के दौरान धमना के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी का अपहरण करने वाला है. जानकारी के बाद जमुई पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया.
जिसमें टैक्सी ड्राइवर की जिस पिस्टल से हत्या की गई उस चायनीज पिस्टल के साथ पांच अपराधी को गिरफ्तार किया गया.गिरोह का सरगना है फरारः एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि इस गिरोह के मुख्य सरगना मिथुन सहित चार अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़े
युग तुलसी पार्टी ने हरि राजपूत को बनाया हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष
ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य जी ने भेजा बैंक को लीगल नोटिस