अपराध की योजना बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीतामढी जिले के बेलसंड पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है, की सभी अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जिसकी भनक पुलिस को लगी और समय रहते विफल कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार सभी अपराधी चंदौली पुल के समीप बगीचे में अपराध की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाईल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेलसंड थाना क्षेत्र के हसौर गांव के मनीष कुमार एवं सतीश मंडल और पचनौर गांव निवासी जलंधर कुमार, रूनी सैदपुर थाना क्षेत्र के रैन खड़का निवासी मो० प्यारे एवं नवल महतो के रूप में की गई हैं।
इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि थानाध्यक्ष मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली की चंदौली पुल के समीप बगीचे में कुछ अपराधी जुटे हैं। और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ पुल को पार कर बगीचे में आते देख अपराधी भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस पीछा कर पांचों अपराधी को गिरफतार कर लिया। पुलिस आरोपियों को लेकर थाने आई। सभी अपराधी गिरफ्तार अपराधियों के अपराध का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
‘यही समय है सही समय है, अगले 1000 सालों की नींव अभी रखी जाएगी’-पीएम मोदी
लोजसोपा ने लोकहित विकासात्मक समावेशी गठबंधन का किया ऐलान
टॉप-10 में शामिल वांटेड अपराधी समेत चार गिरफ्तार, ऐसे जाल बिछाकर पुलिस ने बदमाशों को दबोचा