सारण में लूट की योजना बना रहे पांच अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
सारण जिले के तरैया थाना पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने थानाक्षेत्र के रामबाग स्थित घंटी बाबा मंदिर के पास से 5 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ धर दबोचा.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार के साथ मंदिर के पास जुटे हुए हैं और डकैती की योजना बना रहे है. पुलिस तुरंत हरकत में आई और 5 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पकड़े गए अपराधियों में सारण जिलांतर्गत पानापुर थाना के बेलौर गांव निवासी शिवशंकर राय का पुत्र राणा कुमार, इसी थानाक्षेत्र के लघुनी गांव निवासी रविंद्र सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार एवं टोटहां गांव निवासी बब्बन राय का पुत्र कमलेश कुमार सहित गोपालगंज जिलांतर्गत बैकुंठपुर थाना के पहाड़पुर निवासी सुनील सिंह का पुत्र बिट्टू कुमार एवं गमहरी गांव निवासी विक्रमा राम का पुत्र भास्कर कुमार शामिल है.
पुलिस ने इनके पास से 2 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 3 चाकू, 1 मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल, 2 फाइटर एवं 1 स्कॉर्पियो बरामद किया.
पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वे पिकअप एवं अन्य गाड़ियों को लूटने वाले थे . इसमें संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पुलिस दल में तरैया थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे.
पुलिस ने इन्हे भादवि की धारा 399,302 एवं 314 तथा आर्म्स अधिनियम के 25(1बी-)ए /26/35 में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
- यह भी पढ़े
- एसपी ने रिविलगंज थाने का किया औचक निरीक्षण
- गणेश चतुर्थी त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन को प्रशासन प्रतिबद्ध
- गांवों को कचरा मुक्त बनाना ही उद्देश्य : डीडीसी
- महबूबछपरा मदरसा के सात बच्चों के हाफिज़-ए-कुरआन बनने पर हुई दस्तारबंदी
- भारत में कपास उत्पादन में गिरावट के क्या कारण है?
- लघु उद्योग को बढ़ाबा दे रही सरकार – सिडबी
- शहीद स्मारक पर पौधा लगाकर ई.विजय राज ने मनाया अभियंता दिवस
- तालाब के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय सोन्धानी बाजार का जर्जर भवन जमींदोज होने के कागार पर
- सनातन को मिटाने वाले इंडिया गंठबंधन के नेताओं को काशी के श्मशान घाट, स्नान घाट एवं मंदिरों में ना आने की अपील राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने बैनर लगाकर अपील किया
- भाजपा किसान मोर्चा ने अमृत कलश में गांवो से किया मिट्टी संग्रह