Breaking

सीवान के पचरूखी में पांच दिवसीय एफ एन एच डब्लू का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न.

सीवान के पचरूखी में पांच दिवसीय एफ एन एच डब्लू का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एंव स्वच्छता पर नोडल एवं एमआरपी को दिया गया प्रशिक्षण

समूह के दीदियों को खुशहाल रहने के लिए स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है

श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के चाप गांव स्थित हंस प्रशिक्षण शिक्षण स्वाबलम्बी समिति में खाद्य ,पोषण,स्वास्थ्य एंव पोषण पर एच एन एस नोडल व एम आर पी का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। उक्त प्रशिक्षण जिला परियोजना प्रबंधक जीविका के कृष्णा गुप्ता एंव एच एन मैनेजर सगीर रहमानी के नेतृत्व में आयोजन की गई थी।
दस प्रखंडों के एच एन एस नोडल व एम आर पी सहित कुल 33 लोगों ने भाग लिया। जिसमे राज्य जीविका परियोजना के द्वारा दो कुशल ट्रेनर श्याम श्री निवास एंव पुलचंद्र प्रसाद द्वारा सामुदायिक स्वामित्व की नींव मॉड्यूल टू संबंधित विषयों पर खाद्य ,पोषण, स्वास्थय एंव स्वच्छता सम्बंधित विषयों पर प्रशिक्षण दी गई। जिसमें समूह की दीदियों के स्वास्थ्य में सुधार कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त मजबूत करना मुख्य उद्देश्य है। वही मातृ शिशु, पोषण, गैर संचारी रोग, परिवार नियोजन एवं स्वच्छता की मुद्दे पर जानकारी दी गई।
इस दौरान प्रखड़ स्तर के संघ इकाई में वार्षिक प्लान बनाने की जानकारी दी गई। जिनमे मुख्य रूप से मुद्दे,विजन लक्ष्य,उद्देश्य एंव गतिविधियों पर जानकारी दी गई। जिस पर एक साल का प्लान कर सी .एल .एफ .स्तर पर तैयार कर उसे एक पूरा करने एवं तीन तीन माह पर समीक्षा करने को बताया गया। वही इस आशय की जानकारी जिला एच एन सगीर रहमानी ने देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण के जरिए जीविका दीदियों की मातृ शिशु, गैर संचारी रोग, परिवार नियोजन, स्वच्छता पर ध्यान देने की जानकारी दी गई। जिससे समूह की जीविका दीदियों को आजीविका के साथ साथ स्वास्थ्य का ख्याल रखने के उद्देश्य से दिया गया। प्रशिक्षण समापन के दिन शुक्रवार को पटना से बिनोद कुमार द्वारा सत्र की समापन कराई गई। यह प्रशिक्षण 9 सितम्बर 24 से 13 सितंबर 24 तक जिला परियोजना समन्यवक इकाई इकाई द्वारा आयोजन की गई थी।

 

यह भी पढ़े

महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन

रघुनाथपुर में पहली बार हुआ भवन निर्माण मजदूरो का निबंधन 

डॉ. संजीव कुमारी को केरल के राज्यपाल द्वारा ‘भाषा विभूति सम्मान’ 

रघुनाथपुर : ब्रह्मचारी बाबा के स्थान पर शुरू हुआ अखंड कीर्तन

परिवार नियोजन सुविधा के लिए लोगों को जागरूक को लेकर सारथी रथ का जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना 

हिंदी के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए प्रतिभाओं को किया गया पुरस्कृत

दारौंदा के सरकारी विद्यालयों में मुफ्त पुस्तक एवं FLN किट का वितरण

गया के पंचानपुर थानाध्यक्ष की अनोखी पहल : थाने में लग रहे अनाथ बच्चों का पाठशाला 

वाह रे योगी जी की पुलिस एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास का नारा देते हैं तो वहीं योगी जी की पुलिस वाराणसी में गरीबों पर कार्यवाही करती नजर आ रही है

सीयूएसबी में सेमिनार के दौरान बोले प्रो एच के सिंह: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020″ का उद्देश्य छात्रों का चहुमुखी विकास

Leave a Reply

error: Content is protected !!