पांच दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कृषि विज्ञान केंद्र में ग्रामीण युवक एवं युवतियों का चल रहे पांच दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया । इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को बकरी के नस्ल का चुनाव करने , पोषक प्रबंधन, प्रजनन प्रबंधन, आवास प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन, बाजार प्रबंधन आदि विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक केंद्र के पशु विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ प्रत्यूष कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक विधि से बकरी पालन करने से किसान कम लागत में एक सफल बकरी व्यवसाई बन सकते हैं। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षणार्थि अपने देसी नस्ल के भी बकरी पालन की शुरुआत कर सकते हैं।
छोटे किसान भी बकरी की कम संख्या के साथ शुरुआत कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ नंदीशा सीधी और डॉ हर्षा बीआर भी अपना विचार किसानों के बीच साझा किया ।
डॉ अनुराधा रंजन कुमारी के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर नीतीश कुमार, संतोष कुमार मेहता, राकेश कुमार राम, मुकेश कुमार राम, सोनी देवी, सुशीला देवी , संजय कुमार सिंह सहित कुल 40 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण लिया।.
यह भी पढ़े
डॉ रामशरण ने सर्जरी में एम सी एच में दूसरा स्थान लाकर क्षेत्र का नाम किया रौशन
डॉ सच्चिदानंद सिन्हा और आचार्य बद्रीनाथ वर्मा की जयंती मनाई गई
प्रिज़्म सीमेंट कम्पनी ने मशरक में किया राज मिस्त्री बंधुओं का सम्मेलन, स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
गेहूं के बीज के लिए किसानों ने किया हंगामा
रबी महोत्सव के तहत प्रशिक्षण सह कर्मशाला का हुआ आयोजन