भारत स्काउट और गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी,बसंतपुर, सीवान (बिहार):
भारत स्काउट और गाइड के द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को भारत स्काउट एवं गाइड झंडोत्तोलन के माध्यम से किया गया। प्रशिक्षण शिविर में कुल 51 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी प्रशिक्षणार्थी को जिला मुख्य आयुक्त स्काउट अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा शारीरिक, मानसिक, नैतिक गुणों से तैयार रहकर अपना परिवार, समाज, राज्य ,देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया।
जानकारी दी गई कि आपदा जैसे आग लगने, बाढ़ ,भूकंप ,सड़क दुर्घटना, लू लगना, ठंड लगना इत्यादि घटनाएं होती रहती है जिससे बच्चों की जानकारी आवश्यक है। वहीं बाढ़, भूकंप, चक्रवात, सड़क दुर्घटना से बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई। इसके अलावे, प्रार्थना, झंडा गीत, सिद्धांत, सीटी संकेत आदि की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय शंकर पाण्डेय के द्वारा मुख्य अतिथि भारत स्काउट एवं गाइड के जिला मुख्य आयुक्त अभिषेक कुमार, जिला संगठन आयुक्त भानुप्रताप ओझा, स्काउट शिक्षक बालेश्वर राय को अंगवस्त्र व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद प्रशिक्षु स्काउट एवं गाइड को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
खेल शिक्षक ब्रजेश कुमार के द्वारा एकल प्लास्टिक यूज नहीं करने के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर जिला संगठन आयुक्त शिविर प्रधान स्मृति मृदुभाषिणी, शिक्षक सरोज कुमार, गाइड चांद ज्योति, संजना कुमारी, अंजली कुमारी, तुलसी कुमारी, स्काउट दीपू कुमार, अंकित कुमार, बिटू कुमार आदि मौजूद
यह भी पढ़े
एमआर से हथियार के बल पर बाइक और रूपया लूट कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा
एमडीए कार्यक्रम की सफ़लता के लिए प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण (टीओटी) का किया गया एक दिवसीय आयोजन
ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ जमकर किया पिटाई कर पुलिस को सौंपा
Raghunathpur: नुकड़ नाटक के माध्यम से रवि फसल के लिए किसानों को किया गया जागरूक