मां अंबिका मंदिर आमी में पांच दिवसीय यज्ञ एवं सांसकृतिक कार्यक्रम संपन्न
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला के सुप्रसिद्ध मां अम्बिका भवानी आमी के गर्भगृह के समक्ष श्री अम्बिकेश्वर महादेव का स्फटिक शिवलिंग स्थापना किया गया जिसके अवसर पर पांच दिवसीय यज्ञ एवं सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो सफलता पूर्वक समपन्न हो गया।
यज्ञ का मुख्य यजमान मुनचुन तिवारी, भिखम तिवारी,कल्याण तिवारी बटुक बाबा, बिठल तिवारी,रितेश सिंह के साथ सांसकृतिक कार्यक्रम पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय ट्रस्ट के ब्यास राज बिहारी राय एव उनके कीर्तन मंडली के द्वारा समपन्न हुआ।
यह भी पढ़े
यह मृत्यु कुंभ है- ममता बनर्जी
केंद्रीय मंत्री से मिलकर मातृ शक्ति पर चर्चा
कैंसर पीड़ित पत्रकार अर्चना सेठी को एमडब्ल्यूबी ने दी 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद