सिलाई एवं कटाई का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कृषि विज्ञान केंद्र में सिलाई एवं कटाई का सोमवार से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया ।जिसका उद्घाटन केन्द्र की वरीय बैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन ने किया । इस अवसर पर अध्यक्ष ने प्रशिक्षण के महत्ता के बारे में प्रधिक्षुबको बताया ।
प्रशिक्षण में 35 युवतियों ने भाग लिया । प्रशिक्षक सनम कुमारी के रूप में सनम कुमारी ने प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ आरके मंडल , डॉ एस के मंडल , डॉ वरुण एवं इंजीनियर कृष्णा बहादुर क्षेत्री उपस्थित रहे ।
इस प्रशिक्षण में विभिन्न गांव से आई प्रशिक्षुओं में जूही कुमारी ,पूजा कुमारी, काजल कुमारी ,सविता कुमारी, खुशी कुमारी ,रोशनी कुमारी ,माधुरी कुमारी ,सुमन कुमारी, मनीषा कुमारी ,एवं ज्योति कुमारी आदि ने भाग लिया ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट में 15 से 18 आयु के 270 किशोरों को प्रथम दिन लगाई गई कोरोना का टीका
गोप के गाये डा जौहर के मोरे मितवा गीत को सांसद सिग्रीवाल करेंगे आज लोकार्पण
बीमारी छिपाकर की गई शादी एक धोखा है और ऐसा विवाह अवैध व अमान्य : दिल्ली हाईकोर्ट
जीतनराम मांझी समेत पूरे परिवार को हुआ कोरोना, दो PA और सुरक्षा गार्ड भी पॉजिटिव
दलित महिलाओं के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी सावित्री बाई फुले ने.
मुझे नहीं पता पुलिस ने किस मामले में पकड़ा है-अयूब खान.
उत्तर प्रदेश में झांसी रेलवे स्टेशन को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाएगा,क्यों?
सुरक्षा परिषद में सुधार की क्या आवश्यकता है?