सीवान दाहा नदी पर पुल निर्माण के पीलर के खुदाई के दौरान मिला पांच सौ वर्ष पुराना शिविलंग
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिला मुख्यालय स्थित दाहा नदी पुल पर बन रहे पुल के निर्माण के दौरान गत दिनों एक पांच सौ वर्ष पुराना शिवलिंग मिला है। बताते चले कि ब्रिटीशकालिन पुल को तोड़कर उस पर नया पुल का निर्माण कार्य तेजी पर है।
पुल के पीलर के लिए जेसीबी से हो रहे खुदाई कार्य में जमीन के नीचे से एक शिवलिंग प्राप्त हुआ। उस वक्त मौजूद मजदुरों ने इसकी जनकारी वहां स्थित श्रीराम जानकी मानस मंदिर के व्यवस्थापक अरूण त्रिपाठी को दी उन्होंने उक्त शिवलिंग मिट्टी से सने शिवलिंग को मंदिर परिसर में ले हाकर पानी से साफ किया ǃ जहां शिविलंग खंडित नही थाǃ इसके बाद उन्होंने मंदिर में ही शिवलिंग रख दियाǃ
आचार्यों के अनुसार श्री त्रिपाठी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर रूद्राभिषेक करा कर उक्त शिवलिंग को पूजा अर्चना करने के लिए सार्वजनिक कर दियाǃ श्री त्रिपाठी ने बताया कि पुरातत्व विभाग की टीम शिवलिंग का जांच कर बताया कि लगभग चार से पांच सौ वर्ष पुराना यह शिवलिंग हैǃ
यह भी पढ़े
अरबपतियों के मामले में अमेरिका और चीन के बाद भारत तीसरे नंबर पर पहुंचा.
क्या बिहार के नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का गौरव लौटने की राह पर है?
महाशिवरात्रि के दिन रघुनाथपुर के शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़