तमिलनाडु के पांच बदमाश गिरफ्तार, वाराणसी पुलिस की नाक में कर रखा था दम
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / कमिश्नरेट की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गच्चा देकर लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने वाले अंतररज्यीय टप्पेबाजी गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। तमिलनाडु के चार बदमाश और वाराणसी के एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया है। यह पूरी गिरफ्तारी थाना लालपुर-पांडेपुर द्वारा की गई है। सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद गिरफ्त में आए पांचों टप्पेबाजों से फिलहाल लालपुर-पांडेयपुर थाने में पूछताछ जारी है।
लगभग आधा दर्जन मामलों का खुलासा हुआ तो सोने के जेवर सहित लाखों का माल भी बरामद हुआ है। गिरफ्त में आए टप्पेबाजों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। बताया गया कि मूल रूप से तमिलनाडु के ये सभी बदमाश हैं जो अब दिल्ली के मदनगीर इलाके में रहते हैं। यह सभी ऑटो से अपने टारगेट की रेकी करते थे।
वाराणसी निवासी ऑटो चालक को हर वारदात का हिस्सा मिलता था। पूरा गिरोह एक साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाता था। टप्पेबाजी गिरोह के सदस्यों ने पूर्वांचल के कई जिलों में आतंक मचा रखा था। यह गिरोह चार पहिया गाड़ी से यात्रा कर रहे बुजुर्ग या महिला यात्री को शिकार बनाता था। इस दौरान यात्री के बैग को पकड़ने के तरीके से उसमें मौजूद सामान की कीमत का अंदाज लगा लेते थे।