सीवान के सिसवन में पिक्‍कअप की धक्‍के से पांच वर्षीय बच्‍ची की मौत

सीवान के सिसवन में पिक्‍कअप की धक्‍के से पांच वर्षीय बच्‍ची की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, सिसवन, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक पांच वर्षीय बच्ची बच्ची की मौत पिकअप से धक्का लगने के कारण हो गई।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर घुरघाट निवासी उमा महतो कि पोती व सुजीत महतो की चार वर्षिय पुत्री रौशन कुमारी उर्फ मुस्कान सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार से सिसवन से चैनपुर की आ रहे एक अज्ञात पिकअप की चपेट में आने से वह बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए सिसवन लाया गया। जहां हालत गंभीर रहने के कारण सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में बच्ची की मौत हो गई।शव के पहुंचते ही बच्ची की माँ ममता देवी दहाड़ मारकर रोने लगी।स्थनिये लोगो ने बताया कि बच्ची के पिता सुजीत महतो अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए बाहर में रहकर मजदूरी करते हैं। उन्हें फोन से सूचना दी गई है।इधर दुर्घटना केे कारण बच्ची की हुई मौत पर परिजन आक्रोशित हो गए शव को घुरघाट चट्टी पर मुख्य सड़क पर रखकर घंटो तक सिसवन-सिवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।जिससे याता यात बाधित रहा।परिजन प्रशासन से मुआवजा के अलावा सड़क पर ब्रेकर की मांग कर रहे थे।इधर सूचना मिलने पर सिसवन थानाध्यक्ष कुमार बैभव,एस आई अरबिंद कुमार,ए एस आई परमेश्वर प्रसाद,चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार,सीओ इंद्रवंश राय घटनास्थल पर पहुंच स्थानिये लोगों के सहयोग से आक्रोशीतों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।

यह भी पढे

लालची मां-बाप ने पैदा होते ही साढ़े तीन लाख में बेच दिया बेटा, फिर कराई किडनैपिंग की प्राथमिकी

बिहार में पंचायत चुनाव सितंबर सकता है शुरू, जानें EC ने क्या उठाए कदम

12 साल की दुल्हन ले जाने अजमेर से आया 50 साल का दूल्हा, गांववालों ने जमकर  खातिरदारी

  तिलक समारोह से घर लौट रहे युवक की ऑटो पलटने से हो गई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!