श्री रुद्र महायज्ञ के लिए यमुनागढ़ पर किया गया ध्वजारोहण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के कोइरीगांवा के यमुनागढ़ पर नवनिर्मित शिव मंदिर में देवाधिदेव महादेव शिव और माता पार्वती की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 09 अप्रैल से 17 जून 2024 को प्रस्तावित श्रीश्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर रविवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच धर्म ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर वाराणसी से आये यज्ञाचार्य पं अजयेश्वरानंद मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण समारोह पूर्वक संपन्न कराया गया है। श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव, जय श्रीराम, जय हनुमान, जय भोलेनाथ आदि जयकारे से पूरा क्षेत्र अनुगूंजित हो गया। इस अवसर पर मुख्य यज्ञमान की भूमिका मनोज सर ने निभायी। इस दौरान काफी संख्या में भक्त श्रद्धालु भी मौके पर जुटे हुए थे।
इस मौके पर मुख्य पुजारी रजनीश्वर दास जी महाराज, बीजेपी नेता डॉ अनिल गिरि, मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, पैक्स अध्यक्ष विद्याभूषण वर्मा, भारद्वाज कुशवाहा,शंभू प्रसाद, उमाशंकर साह,मनोज कुशवाहा, वीरेंद्र यादव,नीतेश गिरि,डॉ सच्चिदानंद गिरि, गणेश यादव,सुशील वर्मा, नीतीश कुमार, रमाशंकर कुमार,प्रदीप यादव, सुधीर कुमार, आदित्य कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर मौत; परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
तीन दिनों से लापता वृद्ध का मिला शव! परिवार में मचा कोहराम!
तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर मौत; परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
क्या आतंकवाद और युद्ध दोनों अमानवीय है?
GenZ: रिश्ते के बीच क्यों आई हैं दूरियां?
बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के औरंगाबाद में होने वाले राज्य सम्मेलन की तैयारी जोरों पर