73 वें गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडोतोलन किया गया
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड क्षेत्र के बिभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में 73 वें गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडोतोलन किया गया। झंडोतोलन के दौरान लोगों ने कोविड के प्रोटोकॉल के नियम का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय झंडोतोलन कर गणतन्त्र एवं आजादी के दिवानो के नारे लगाए ।
प्रखण्ड कार्यालय के प्रांगण में प्रखण्ड प्रमुख माला देवी, महम्मदपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी राजेश कुमार, सिधवलिया थाना में थाना प्रभारी धनन्जय कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिध्वलिया में डॉ मनवर आलम, बी आर सी में बी आर पी संदीप कुमार, उ एच एस बुधसी में हिरामन
राम, उ एच एस बुचेया में परशुराम प्रसाद, लरौली पंचायत भवन के प्रांगण में मुखिया प्रभावती देवी, सहित विधायक आवास पर पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, राजद विधायक आवास पर विधायक प्रेमशंकर यादव आदि ने झंडोतोलन कर गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।
यह भी पढ़े
2050 में भारत का गणतंत्र कैसा होगा?
गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से हुआ झंडातोलन
एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरी का चोरों ने किया असफल प्रयास
भगवानपुर हाट की खबरें ः भूमि विवाद में हुई मारपीट में सात लोग घायल , तीन रेफर
महिला का अजीबोगरीब दावा- पीरियड के वक्त उसका खून पीने से स्वास्थ्य में होता है सुधार.