सिधवलिया में हर्षोल्लास के साथ हुआ झंडोतोलन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों मे गणतंत्र दिवस झंडोतोलन कर धूमधाम से मनाया गया।
वहीं, कई संस्थानों मे झंडोतोलन के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l रविवार की सुबह 9 बजे से प्रखंड कार्यालय मे प्रखंड प्रमुख माला देवी, उत्पाद थाना मे उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, महम्मदपुर थाना मे अमित कुमार साह, सिधवलिया थाना मे हरेराम कुमार, पी एच सी मे प्रभारी डॉ मनवर आलम, बी आर सी मे बी ई ओ आशा कुमारी, मध्य विद्यालय बुचेया मे प्रधानाध्यापक हरीशंकर महतो, मध्य विद्यालय झाझवा मे राजेश कुमार साह आदि ने झंडोत्तोलन कर सलामी दी।
वहीं, राहुल हॉस्पिटल महम्मदपुर मे अहुल सिंह, आर पी पब्लिक स्कूल महम्मदपुर मे निदेशक आनंद कुमार पाण्डेय, मॉडर्न पब्लिक मे जगत लाल, सहित जनप्रतिनिधियों ने भी झंडोतोलन किया l साथ ही, कई संस्थानों मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया l
यह भी पढ़े
दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरी; कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका
नवादा में खगड़िया के व्यापारी से 19 लाख की लूट, अपराधियों ने कार चालक को गोली मारी