दीपावली त्योहार को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में हुआ फ्लैग मार्च
शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की लोगों से अपील
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर मशरक डीएसपी अमरनाथ के नेतृत्व में बुधवार को मशरक थाना क्षेत्र के थाना चौंक से अस्पताल चौंक , डाक-बंगला चौंक, महावीर चौक, स्टेशन रोड समेत विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च किया गया। इस मौके पर सीओ सुमंत कुमार, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह एवं मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे। इस मौके पर सीओ सुमंत कुमार ने दीपावली तथा छठ पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील आम लोगों से की। अधिकारियों ने मौके पर दीप जलाने में सावधानियां बरतने की हिदायत भी दी। खासकर बच्चों पर इस संबंध में विशेष ध्यान देने की बात कही। डीएसपी अमरनाथ ने कहा कि पूजा एवं पर्व में किसी प्रकार का ऐसा कार्य ना करें जिससे समाज में अशांति फैले। ग्रामीणों से अपील किया कि शरारती एवं असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
सुरक्षा शिविर: सुनैना एचपी गैस ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह में छात्रो को बताए गए बचाव के मंत्र
सतर्कता जागरूकता सप्ताह में पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव स्थित सुनैना एचपी गैस ग्रामीण वितरक के द्वारा बुधवार को 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक चल रहें सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन बंगरा गांव स्थित जे एन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्कूली छात्रों के बीच विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मौके पर विधालय के प्राचार्य राजीव सिन्हा और निर्देशक मुकेश कुमार की मौजूदगी में एचपी गैस सेल्स मैनेजर सिवान पवन कुमार तिवारी ने छात्र छात्राओं को सतर्कता जागरूकता सप्ताह में बनाई पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कोमल सिंह को प्रथम,सुभी सिन्हा,यशिता सिंह को द्वितीय,रिया को तृतीय और सांत्वना पुरस्कार से पुनम,इशिका,रौनक,सगुन, कल्पना,अभिनव, सोनल को पुरस्कृत किया। मौके पर सुनैना एचपी गैस के प्रबंधक प्रशांत सिंह मौजूद रहें। मौके पर सेल्स मैनेजर सिवान पवन कुमार तिवारी ने छात्र छात्राओं कोक् आपातकालीन परिस्थितियों में गैस लिकेज व सिलेंडर से होने वाले दुघर्टनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा गैस के प्रयोग व समय समय पर एहतियात बरतने की सलाह दी गई।
मौके पर प्रबंधक प्रशांत सिंह ने बताया कि आप सभी के घरों में गैस चूल्हे का उपयोग होता है इसलिए आप सभी अपने घरों में सुरक्षा के उपाय जाकर बताएंगी। उन्होंने सुरक्षा के 5 मंत्र बताएं। जिसमें चूल्हे पर काम न करते समय और सोने से पहले रात को रेगुलेटर हमेशा बंद करके रखें, चूल्हे को जमीन पर नहीं रखना चाहिए, इसे हमेशा सिलेंडर से ऊंचे स्थान पर रखे, सिलेंडर रखने के लिए घर की रसोई में प्लेटफार्म का बनाया जाना अतिआवश्यक है। गैस की गंद आने पर शीघ्रता से सिलेंडर पर लगे रेगुलेटर को बंद कर दे। बिजली के उपकरणों को आन आफ न करें और तुरंत अपने वितरक या आपातकालीन डिलेवरी मैन को इस बारे में सुचित करें। उन्होंने बताया कि गैस का प्रयोग करते समय गृहणियां असावधानियां बरतती है। जिनके परिणामस्वरूप लापरवाही के कारण गंभीर दुर्घटनाएं हो जाती है। इन दुर्घटनाओं से बचने के लिए हमें इन सुरक्षा के पंच मंत्र अपनाना चाहिए।
सरकारी विद्यालय में शिक्षक ने छात्र को दिया पटाखा, जलानें में छात्र घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के बली विशुनपुरा गांव में बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बली विशुनपुरा में शिक्षक के द्वारा छात्रों को पटाखा दिया गया जो छात्रों के द्वारा जलानें के दौरान एक छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया। छात्र की पहचान बली विशुनपुरा गांव निवासी नागेन्द्र कुशवाहा का 11 वर्षीय पुत्र अनिष कुमार के रूप में हुई। बुरी तरह से जख्मी छात्र को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहा छात्र और परिजनों ने बताया कि विद्यालय में ही शिक्षक के द्वारा उच्च क्षमता के पटाखें दिए गए उसी पटाखें को छात्र जला रहा था कि उसका एक हाथ का पंजा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
शादी का प्रलोभन देकर जमीन रजिस्ट्री , थाना पुलिस से शिकायत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के दुमदुमा गांव में शादी का प्रलोभन देकर जमीन रजिस्ट्री करानें का मामला सामने आया। जिसमें दुमदुमा गांव निवासी विजय कुमार सिंह पिता स्व बच्चा सिंह ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि वे दिमाग से कुछ कमजोर है उन्हीं के गांव के विशाल कुमार सिंह शादी का प्रलोभन देकर मशरक रजिस्ट्री कार्यालय लाए और दो कठ्ठा जमीन रजिस्ट्री करा लिए। उन्होंने कहा कि जब गांव के लोगों ने बताया तो उन्हें जानकारी हुई। उन्होंने कहा कि उनके साथ धोखाधड़ी कर ली गई है।
यह भी पढ़े
पानापुर में बेटे को बचाने गयी बुजुर्ग महिला की पीट पीटकर हत्या
आमने सामने हुई बाइक की टक्कर में एक महिला समेत पांच लोग हुए घायल
राष्ट्रपति ने किसान के बेटे को मेडल देकर किया सम्मानित
पत्रकार प्रेस क्लब को फिर मिली एक बड़ी जीत,जौनपुर का धरौरा प्रकरण,दिवाली धमाका