पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत बाराबंकी शहर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
जनपद में भयमुक्त वातावरण बनाने व शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बाराबंकी शहर क्षेत्र में किसी भी चुनौती से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण योजना का पूर्वाभ्यास व फ्लैग मार्च किया गया है जिसमें सभी कर्मचारी दंगा नियंत्रण उपकरण (डंडा, हेलमेट, केनशील्ड, बॉडी प्रोटेक्टर) से लैस थे।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा शुक्रवार जुमा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा विशेष सतर्कता बरती जा रही है साथ ही साथ संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। अराजक तत्वों को सख्त चेतावनी दी गई। जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु धर्मगुरूओं के साथ शान्ति समिति की बैठक की गई है। सभी पुलिस फोर्स को छाया चौराहा पर एकत्र कर डिब्रीफ किया गया तथा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर जनमानस में सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। तथा शुक्रवार जुमे की नमाज के दृष्टिगत मस्जिदों की सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया। साथ ही साथ जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनमानस से अपील की गई।
यह भी पढ़े
मुख्यमंत्री उन्मुखीकरण कार्यक्रम में पंचायत जनप्रतिनिधियों ने पढ़ा पंचायत में विकास का पाठ
जिउतिया पुल के निर्माण नहीं होने से गुस्साये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जन सुराज की सोच को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे प्रशांत किशोर
सिसवन की खबरें :सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग जाम कर युवाओं ने किया प्रदर्शन