सरकारी विद्यालयों में FLN दिवस मनाया गया
अभिभावकों ने छात्रों के द्वारा किये गए गतिविधि को देखकर काफी खुश हुए
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयो मे शिक्षा विभाग विहार सरकार द्वारा निकाले गए पत्र के आलोक मे एफ एल एन दिवस मनाया गया जिसमे रंगोली, चित्रकला, पेटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चो को गतिविधि कराकर मनोरंजन पूर्ण वातावरण मे यह दिवस मनाई गई।
विहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए एफ एल एन कीट का बच्चो ने भरपूर उपयोग किया तथा अपने -अपने पंसद की चित्रकला एवं रंगोली बनाकर उपस्थित लोगो का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम करने वालो मे मुख्य रूप से मध्य विद्यालय धनौरा ,प्राथमिक विद्यालय धनौरा, मध्य विद्यालय संठा,मौजमपुर, कोठियां,कसीना,नरांव, मदनपुर, पंचपटिया,बड़ागोपाल, छोटझौवां मे बच्चो ने उत्साहित होकर कार्यक्रम मे भाग लिया।
यह भी पढ़े
बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा से कांवरियो का जत्था देवघर के लिए प्रस्थान किया
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
जमीन के टुकड़े के लिए दरिंदा बन गया भाई.. मां, सगे भाई सहित परिवार के 5 लोगो का कर दिया हत् या
एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले गिरोह का खुलासा