स्कूली बच्चों के बीच एफएलएन कीट सह बैग का किया गया वितरण
नियमित रूप से विद्यालय आने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना मुख्य उद्देश्य: प्रधानाध्यापिका
श्रीनारद मीडिया, वारिसनगर, समस्तीपुर (यूपी):
प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय डैनीमन में अध्यनरत वर्ग 1 से लेकर 3 के छात्र- छात्राओं को स्कूल बैग के साथ- साथ पठन- पाठन की सामग्री दी गई। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक अमित कुमार विपुल, मदन कुमार, श्रवण कुमार, अरुण कुमार राय, राजेश कुमार सहित कई अन्य शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।
नियमित रूप से विद्यालय आने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना मुख्य उद्देश्य: प्रधानाध्यापिका
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मनीषा कुमारी ने कहा कि स्कूल के छात्र और छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही खेलकूद में भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि पढ़ाई के साथ ही विभन्न प्रकार के खेल कूद द्वारा स्कूली बच्चे गांव, समाज के साथ हीं जिला और राज्य का नाम रौशन करे। जिसको लेकर स्कूली बच्चों के अभिभावक और ग्रामीणों की देखरेख में नामांकित 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले सभी छात्रों को स्कूल बैग और पठन सामग्री का वितरण किया गया। ताकि सभी स्कूली बच्चे नियमित रूप से विद्यालय आए और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करें।
यह भी पढ़े
नहीं रहे बनारस में भट्टब्राह्मण महासभा के स्थाई सदस्य पं छोटेलाल शर्मा समाज सेवी और व्यवसायी