सारण तटबंध के निचले हिस्से के सैकड़ो घरों में बाढ़ का पानी घुसा

सारण तटबंध के निचले हिस्से के सैकड़ो घरों में बाढ़ का पानी घुसा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सारण तटबंध के निचले हिस्से के चक्की सुहाग पुर,परसुरामपुर,कुआरी,मकसूदपुर गांव के सैकड़ो घरों में बाढ़ की पानी घुसा,किसानों के लहलहाती फूटे हुए धान की फसल डूबी

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा, (सारण)


गंडक के जल स्तर में अचानक बृद्धि होने से सारण तटबंध के निचले हिस्से मुज्जफरपुर के चकी सुहाग पुर गांव के सैकड़ो घरों में पानी घुस गया है।इसके साथ परसुरामपुर,कुआरी,मकसुद पुर मधुबनी गांव केदर्जनो घरों में पानी घुस गया है।बाढ़ के पानी से इस गांव के सैकड़ो एकड़ में लहलहाती फूटी हुई धान की फसल डूब गई।

चक्की सुहाग पुर गांव में लगभग दो हजार से अधिक लोगो की आबादी है जिसमे तीन टोला है।तीनो टोला पानी मे डूब चुका है।कई लोग अपने निजी नाव से परसुरामपुर तटीय इलाका में आकर शरण लिए है कुछ लोग उसी गांव में है,नाव से खाने वाला सामग्री चावल आटा सब्जी दवाई ले जाते दिखे।

कई गांव के छात्र छात्राएं भी नाव पर सवार थी।इंटर के छात्र छात्राओं में अंजली कुमारी,सुलेखा कुमारी,रिम्पा कुमारी,पवन कुमार राय,राम कुमार,ने बताया की इंटर के सेंटप का परीक्षा चल रहा है।इन छात्रों ने अपना नाम परसुरामपुर महा बिद्यालय में लिखवाया है।इनका कहना है कि हमारे गांव में मात्र मिडिल स्कूल है।गांव से छह किलो मीटर की दूरी परसुरामपुर परता है वहाँ के छात्र किसी तरह बढ़ के पानी के बीच परीक्षा देने आ रहे है।

गांव की बेदमिया देवी ने कहा कि छह दिनों से गांव में बाढ़ की पानी घुसा है कोई अधिकारी सुधि तक नही लेने आये।राजीव रंजन,कमल सहनी, बासुदेव राम,जगरनाथ सहनी का आरोप है कि गांव में कई लोग बीमार है,कई लोगो के घर मे चूल्हा नही जल रहा मवेशी चारा के अभाव में परे हुए है पर सरकारी बाबू देखने तक गांव में नही है।बाढ़ के पानी से हमलोगों की हर तरह से तबाही गुजर रही है अब थोड़ा पानी कम हो रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!