वाराणसी में वीरांगना के जन्म स्थली पर अखंड दीप जलते एक महीना पूरा होने पर, वीरांगना के चरणों में की गई पुष्प अर्पित
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी, 19 दिसंबर / भदैनी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली पर जागृति फाउंडेशन के तत्वाधान मे अखंड दीप के जलते हुए एक महीना पूरा होने पर समारोह का आयोजन कर वीरांगना के चरणों में नमन किया गया। मुख्य अतिथी शिव हनुमान मंदिर के महंत डॉक्टर श्रवण दास महाराज, विशिष्ट अतिथि फोर्ड हॉस्पिटल के निदेशक प्रताप शाही, बीएचयू की छात्रा बीएचयू सामाजिक विज्ञान संकाय की छात्रा निधि आदित्य देव श्रुति धारा कविता, नर्मदा गॉड एवं रामयश मिश्र संयुक्त रूप से वीरांगना के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ श्रवण दास महाराज, डॉक्टर एवं प्रताप शाही ने कहा कि वीरांगना के जन्मस्थली पर जो अखंड दीप जागृति फाउंडेशन के तत्वाधान में चलाया जा रहा है वह अनवरत जलेगा और हम लोग उसमें पूरा सहयोग करेंगे। वीरांगना हम लोग के मोहल्ले की बेटी हैं और हमें इस बात का गर्व है हम उनके मान सम्मान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने कहा कि वीरांगना के स्मृति में उनके जन्मदिवस पर 19 नवंबर से यह अखंड दीप जलाया जा रहा है। आज अखंड दीप को जले एक महीने पूरा हो गया और हमारा यही प्रयास होगा कि अखंड दीप यहां पर हमेशा जलता रहे इसके लिए हम हर लोगों के सहयोग के आकांक्षी हैं। इस अवसर पर सूरज प्रकाश पांडेय, ललित मोहन तिवारी, धीरज तिवारी, विनीत चतुर्वेदी, उज्जवल पांडे आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सत्यांशु जोशी ने किया तथा धन्यवाद नर्मदा गौड़ ने किया।