मोतिहारी का 20 हजार का इनामी अपराधी फोकन मुखिया गिरफ्तार, सालों से चल रहा था फरार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला कर अपराधियों को गिरफ्तार कर रहे है। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 20 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है।
दअरसल मोतिहारी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गैस टैंकर लूट कांड में सालों से फरार चल रहा अपराधी फोकन मुखिया केसरिया थाना क्षेत्र में घूम रहा है।सूचना के बाद एसपी ने सदर दो डीएसपी जितेश पांडेय के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी कर कर अपराधी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
इस दौरान छापेमारी कर सालों से फरार चल रहे अभियुक्त फोकन मुखिया को केसरिया थाना क्षेत्र के बनपरुआ गांव से गिरफ्तार किया।
इस दौरान सदर डीएसपी दो जितेश पांडेय ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुए लूट कांड में हुए काफी दिनों से मुखिया फरार चल रहा था। छापेमारी टीम में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार, शशि कुमार, रिया जयसवाल, गोपाल कुमार आदि शामिल थे
यह भी पढ़े
विष्णु मंडल हत्याकांड का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, अपहरण के बाद हत्या कर बोरे में फेंका गया था शव
अब वह 1962 वाला भारत नहीं है,कैसे?
बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, गैंग के सात शातिर बदमाश गिरफ्तार
CM नीतीश कुमार मंच पर बिहार के डीजीपी के सामने जोड़ने लगे हाथ, जानें क्या है पूरा मामला
क्या अब भी भारत में रहेंगी तसलीमा नसरीन?
लद्दाख में गतिरोध खत्म करने के लिए भारत के साथ हुआ समझौता