डीडी बिहार पर लोक गायक रामेश्वर गोप का बाबू कुंंवर सिंह गाथा का होगा विशेष प्रसारण
श्रीनारद मीडिया, सागर कुमार, रसूलपुर, सारण (बिहार):
प्रसिद्ध लोक गायक रामेश्वर गोप के स्वर में बाबू कुंवर सिंह पर आधारित कुंवर सिंह गाथा की खास प्रस्तुति शनिवार 23 अप्रैल आठ बजे रात होगी।बिहार दूरदर्शन बाबू कंवर सिंह के विजयोत्सव दिवस पर मांटी की गूंज में बाबू कुंवर सिंह पर विशेष कार्यक्रम अपने दर्शकों के लिए तैयार किया है।
कार्यक्रम में भोजपुरी लोकगायक गोप और उनकी टीम के कलाकार वीर कुंवर सिंह गाथा सुनायेंगे।कार्यक्रम डीडी बिहार प्रमुख राज कुमार नाहर के निर्देशन में तैयार किया गया है।प्रोड्यूसर आरुण कुमार द्वारा तैयार विशेष माटी की गूंज में भोजपुरी के विभिन्न विधाओं में बाबू कुंवर सिंह पर गायक गोप व्यास शैली में गीतों की प्रस्तुति करते दिखेंगे।
कार्यक्रम सहायक उमाकांत बरुआ ने बताया कि सारण जिले के ही बेंजू पर असगर अंसारी, क्लार्नेट पर टेंगारी, ढो़लक पर निकेश मिश्र के साथ सह गायन जीतू व दीपक भारती ने किया है।उमाकांत के अनुसार वीर रस की शैली अल्हा छंद से लेकर पूर्वी, निर्गुण,चैता -चैती व भिखारी ठाकुर की शैली में कुंवर सिंह के गीतों को कलाकार आकर्षण ढंग से प्रस्तुत करते दिखेंगे।
कार्यक्रम की विशेषता क्रोमो परदे पर बाबू कुंवर सिंह के घोड़े पर सवार उनकी तस्वीर होगी जो दर्शकों को आकर्षित करेगा।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:चकरी ग्रामीण बैंक के कैशियर की हुई विदाई
सीवान के सिसवन में कृमीनाशक दवा खाने से सात बच्चों की तबीयत हुई खराब
रुट केअर फाउंडेशन प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 का करेगा आयोजन
पेड़ रोपण की परंपरा ही बचा पाएगी पृथ्वी को!
सीवान के मैरवा में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
22 अप्रैल 1913 को ही भारत की पहली फिल्म सत्य हरिश्चंद्र का प्रदर्शन हुआ था.
पटना में नाबालिग बच्ची के पेट में अचानक उठा दर्द, डॉक्टर ने बताई सच्चाई तो माता-पिता के उड़ गये होश
क्या हथुआ पैलेस 420 वर्ष पुराना है?