Breaking

राधेकृष्ण के अनुयायियों ने श्रीकृष्ण भक्ति में लीन होकर किया महामंत्र का जाप

राधेकृष्ण के अनुयायियों ने श्रीकृष्ण भक्ति में लीन होकर किया महामंत्र का जाप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  सीवान (बिहार)

सीवान जिला के बड़हरिया बाजार में शुक्रवार की सुबह में एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है। श्रीकृष्ण भक्ति में लीन राधेकृष्ण के भक्त और श्रद्धालु ढोल,झाल,मजीरा, नगाड़े और हारमोनियम के साथ बाजार की सड़कों पर ‘हरे राम, हरे कृष्ण’ महामंत्र जपते हुए नजर आ रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) अनुयायियों के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह में बड़हरिया बाजार के दुर्गा मंदिर के परिसर से संकीर्तन यात्रा निकाली गयी, जो दुर्गा मंदिर से थाना चौक,जामो चौक, गंडक कार्यालय, रामजानकी मठ पर पहुंची। शुक्रवार को यह संकीर्तन यात्रा बड़हरिया बाजार के ब्लॉक रोड, सीवान रोड होते हुए यमुनागढ़ के गढ़देवी मंदिर में पहुंची।वहां से यह संकीर्तन यात्रा बाईपास आंबेडकर नगर होते हुए दुर्गा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।
संकीर्तन यात्रा में अनुयायी हरे राम- हरे कृष्ण भज रहे थे। कीर्तन यात्रा में श्रद्धालु झाल-मजीरा के साथ नाचते-गाते हरि कीर्तन का पाठ करते नजर आये।

इस अवसर पर महंत श्रीभगवान दास महाराज, शंकर दास,बजरंगी दास, भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र, तारकेश्वर शर्मा, विजय प्रसाद, बैरिस्टर प्रसाद, राजदेव प्रसाद, पंकज पांडेय,शंकर सोनी सहित आदि उपस्थित थे।


शंकर दास ने बताया कि भगवान के अलावा जीवन का उद्धार ओर कोई नहीं कर सकता, हर मनुष्य को भगवान की शरण ग्रहण करना पड़ेगा। उन्होंने कहा समाज के बीच हरे कृष्ण आंदोलन (इस्कॉन) के भक्त जन हैं जो इस वैदिक परंपरा का यथोचित पालन कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि कृष्ण भक्ति में सारा सुख सम्मिलित है।

भजन कीर्तन करते रहिए और समाज में दुख तो पीड़ितों की सेवा करते रहिए। यही सबसे पर भक्ति है।बाहर की सभी वस्तुएं जड़ वस्तु है।वह मात्र दुख देने के लिए हैं। अर्जुन यह जगत जगत की प्रत्येक वस्तु जगत के प्रत्येक संबंधी मात्र और मात्र दुख देने के लिए बने हैं।

यह भी पढ़े

कौन है Sonali Kulkarni, जिन्होंने महिलाओं पर की विवादित टिप्पणी, अब हो रही हैं बुरी तरह ट्रोल, VIDEO

Dalljiet Kaur-Nikhil Patel Wedding: दुल्हन बनीं दलजीत कौर, निखिल संग लिए सात फेरे, देखें वेडिंग की पहली VIDEO

MC Stan के इंदौर वाले शो में करणी सेना ने जमकर किया हंगामा, बीच शो छोड़कर भागा रैपर, मिली ये धमकी

Leave a Reply

error: Content is protected !!