Breaking

प्राचीन परंपरा को निभाते हुए अयोध्या राममंदिर उद्घाटन को लेकर दिया जा रहा निमंत्रण

प्राचीन परंपरा को निभाते हुए अयोध्या राममंदिर उद्घाटन को लेकर दिया जा रहा निमंत्रण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सभी मंदिरों में 22 जनवरी को विशेष कार्यक्रम का होगा आयोजन

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट  प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव स्थित महेश ब्रह्म मंदिर में सोमवार को अयोध्या राममंदिर उद्घाटन समारोह का निमंत्रण पत्र देवी-देवताओं व संतों को दिया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय ने बताया कि सनातन संस्कृति की पुरानी परंपरा है कि जब भी किसी मंदिर में देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा की जाती है, तो वहां के सभी देवी-देवताओं को भी निमंत्रण पत्र दिया जाता है। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व भाजपा कार्यकर्ता भी इसी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि नए साल के पहले दिन से आम लोगों को भी अक्षत के साथ निमंत्रण पत्र देने का कार्यक्रम है। वहीं 22 जनवरी को प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या में मंदिर उद्घाटन को लेकर कार्यकर्ताओं व लोगों में काफी उत्साह भी है। महामंत्री अमिताभ कुमार, दारा सिंह, वीरेन्द्र सिंह, जगन राम, लोकेश पांडेय, कर्ण सिंह, विजयशंकर पांडेय, चंदन सिंह आदि मौजूद रहे।

 

प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 1200 बच्चों का नाम कटा

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सरकारी अनुदान पाने के लिए सरकारी विद्यालयों में नामांकन करा प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं पर सरकार के निर्देश पर लगाम लगाने की करवाई शुरू कर दी गई है । विद्यालयों में कम से कम 50 प्रतिशत से अधिक छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है । सरकार के इस आदेश पर विद्यालय प्रशासन काफी परेशान है क्योंकि बच्चे नामांकन लेने के बाद किसी प्राइवेट विद्यालय में पढ़ाई करते है । जिससे सरकारी विद्यालयों में उपस्थिति बाधित हो रही है । इसलिए वैसे छात्रों का नाम विद्यालय से काटने का प्रक्रिया शुरू हो गई है ।प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के करीब बारह सौ बच्चों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। इस मामले में बीईओ श्रवण कुमार ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने के कारण पिछले एक महीने से स्कूल नहीं आने के कारण प्रखंड के 1187 बच्चों का नामांकन रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना जिला को भेज दी गई है। इसे लेकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैरी दलीप के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह ने विद्यालयों में नामांकित 26 बच्चों का नामांकन रद्द करने की अनुशंसा की है। इसमें अनुज कुमार, बब्लू कुमार, अतिश कुमार हेमिक कुमार, आनंद कुमार, सिद्धांत कुमार, सुमित कुमार, रचना कुमारी, मधु कुमारी, आयुष कुमार व अन्य बच्चे शामिल हैं। उन्होंने इन बच्चों की सूची बीआरसी को सौंपी है।

 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का 99 वां जयंती धूमधाम से मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती मनाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया। धर्मराज गांव के बूथ संख्या 289 पर भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष लोकेश नाथ पांडेय के अध्यक्षता में मनाई गई । इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गगन राम, सुगलाल महतो, डॉ.नंदकिशोर सिंह, योगेंद्र सिंह व अन्य की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। अर्जुन तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, राजबलम तिवारी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

कार्यकर्ता ही होते हैं पार्टी की रीढ़- राजद जिलाध्यक्ष

प्रिंस कुमार के सह सचिव चुने जाने पर प्रसन्नता की लहर

सिधवलिया की खबरें : जलालपुर स्थित ठाकुर जी के मंदिर में अखंड अष्‍टयाम का आयोजन

सिसवन की खबरें :  शराब के नशे में धुत्त दो लोग गिरफ्तार

Raghunathpur: चकरी पंचायत के दो नियोजित शिक्षकों ने BPSC परीक्षा की उत्तीर्ण

दहेज को लेकर हुई मधु की ह्त्या मामले में भैंसुर गिरफ्तार भेजा जेल

जेल में बंद कुख्यात के इशारे पर ओवैसी के जिलाध्यक्ष की हुई थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!